The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

सेहत: एक्सपायरी डेट निकलने के बाद दवाई क्या ज़हर बन जाती है?

दवाई में समय के साथ केमिकल बदलाव आते हैं

हम लोग अक्सर दवाई खाते वक़्त पत्ता ऐसे फाड़ते हैं कि उसकी एक्सपायरी डेट भी साथ में फटकर फिक जाती है. फिर वो पत्ता लंबे दौर तक चलता रहता है. खाने वाले को ये पता भी नहीं चलता कि दवाई एक्सपायर कर गई है. ऐसे में उस दवा को खाने से क्या होता है, डॉक्टर्स से जानते हैं. पर उससे पहले ये जान लीजिए दवाइयों में एक्सपायरी डेट दी क्यों जाती है.