The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

सेहत: आपके चलने का अंदाज़ बता देता है लिवर ख़राब होना शुरू हो गया है

गर कमर या कूल्हे में कोई समस्या होती है तो उसका असर ही आपकी चाल पर पड़ता है.

जब आपके पैरों में चोट लगती है तो आपकी चाल बदल जाती है. आप लंगड़ाकर या पैर घसीटकर चलते हैं. वैसे ही अगर कमर या कूल्हे में कोई समस्या होती है तो उसका असर ही आपकी चाल पर पड़ता है. यानी आपकी चाल आपकी सेहत के राज़ खोलती है. आपको पता है, अगर आपका लिवर ख़राब होना शुरू हो गया है तो इस केस में भी आपकी चाल बदल जाती है. आज के एपिसोड में डॉक्टर्स से जानते हैं चाल से ख़राब लिवर का पता कैसे चलता है और लिवर को ख़राब होने से कैसे बचाया जा सकता है.