The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

क्या बीयर पीने से सच में किडनी का स्टोन निकल जाता है?

बहुत सारे लोगों को लगता है कि बीयर पीने से किडनी स्टोन निकल जाता है.

post-main-image
बीयर शरीर से नमक और पानी निकालने का काम करती है. (सांकेतिक फोटो)

'भाई मेरी किडनी में स्टोन हो गया है'. 'ओहो! भाई बीयर पी लो, निकल जाएगा'!

अगर आपको जीवन में कभी स्टोन हुआ है, तो पक्का किसी न किसी न आपसे ये कहा होगा. कभी स्टोन नहीं भी हुआ है, तो भी ये वाली बात आपने जरूर सुनी होगी. एक हेल्थकेयर कंपनी है प्रिस्टीन केयर. इसने किडनी की सेहत से जुड़ा एक सर्वे किया. इस सर्वे में पता चला कि हर तीन में से एक भारतीय को लगता है कि बीयर पीने से किडनी स्टोन ठीक हो जाता है! तो क्या वाकई ऐसा होता है? जानते हैं डॉक्टर्स से.

बीयर पीने से किडनी का स्टोन निकल जाता है?

ये हमें बताया डॉक्टर अनुजा पोरवाल ने.

Success Stories of Medical Tourism in India
डॉक्टर अनुजा पोरवाल, एडिशनल डायरेक्टर, नेफ्रोलॉजी, फोर्टिस, नोएडा

कई भारतीयों को लगता है कि बियर पीने से किडनी स्टोन निकल जाते हैं. ये सच नहीं है. बीयर ड्यूरेटिक यानी शरीर से नमक और पानी निकालने का काम करती है. बीयर पीते ही शरीर में यूरिन की मात्रा बढ़ जाती है. इस यूरिन के साथ जो छोटे स्टोन होते हैं यानी 5 मिलीमीटर से कम. उनके बाहर निकलने का चांस बढ़ जाता है. लेकिन अगर किसी पेशेंट में बड़ा स्टोन फंसा हुआ है. उस स्टेज में पेशेंट बीयर पीता है तो यूरिन की मात्रा अधिक हो जाती है, जिसे शरीर बाहर नहीं निकाल पाता. ऐसे में पेशेंट की हालत बिगड़ जाती है.

ज़्यादा और लंबे समय तक बीयर पीने के अपने नुकसान हैं. जिससे स्टोन ज़्यादा बनते हैं. ज़्यादा बीयर पीने से वज़न बढ़ता है. यूरिक एसिड और ऑक्सलेट की मात्रा खून में बढ़ जाती है. इन कारणों से किडनी में स्टोन बनने की संभावना ज़्यादा बढ़ जाती है. साथ ही लंबे समय तक बीयर पीने से लिवर ख़राब होने का रिस्क भी बढ़ जाता है. लिवर ख़राब होना, एक छोटे से स्टोन को निकालने के आगे बड़ी बात है.

Removing Small Asymptomatic Kidney Stones Significantly Reduces Recurrence  | MedPage Today
कई भारतीयों को लगता है कि बियर पीने से किडनी स्टोन निकल जाते हैं.
किडनी स्टोन के लक्षण

-कमर के पिछले हिस्से में दर्द होना

-दर्द बढ़ते हुए पेट और जांध के बीच आ जाता है

-यूरिन में जलन होती है

-यूरिन पास करने में दर्द होता है

-जिन स्टोन का साइज़ बड़ा होता है, कई बार ये यूरेटर (पेशाब को किडनी से ब्लैडर तक ले जाने वाला ट्यूब) में फंस जाते हैं

-या जिस जगह यूरेटर ब्लैडर से जुड़ता है, स्टोन वहां फंस जाते हैं

-उसकी वजह से किडनी में सूजन आ सकती है

-किडनी में इन्फेक्शन हो सकता है

-इन्फेक्शन के कारण बुखार हो जाता है

-लगातार उल्टियां होती हैं

स्टोन बनने का कारण

किडनी में स्टोन बनने का कारण पेशाब का गाढ़ा होना है. कभी-कभी यूरिन में कुछ मिनरल्स की मात्रा बहुत अधिक बढ़ जाती है. इससे पेशाब गाढ़ा हो जाता है, उसमें स्टोन बन जाते हैं.

Kidney stones: What are your treatment options? - Harvard Health
जिन स्टोन का साइज़ बड़ा होता है, कई बार ये यूरेटर (पेशाब को किडनी से ब्लैडर तक ले जाने वाला ट्यूब) में फंस जाते हैं
सही इलाज

इसका सबसे अच्छा इलाज है अच्छी मात्रा में पानी पीना. दिनभर में 2-3 लीटर पानी ज़रूर पिएं. हर थोड़ी देर में पानी पिएं ताकि यूरिन पतला रहे और उसमें स्टोन न बने. इसके अलावा अपनी डाइट में बदलाव करें. ज़्यादा नमक न लें. बहुत ज़्यादा एनिमल प्रोटीन का इस्तेमाल न करें. डाइट में फाइबर, मिनरल युक्त चीज़ें लें. कुछ ऑक्सलेट युक्त ख़ास चीज़ें स्टोन बनाती हैं, उनसे दूर रहें. जैसे चुकंदर, ज़्यादा चॉकलेट, सलाद वाले पत्ते. जिन लोगों में ऑक्सलेट के कारण स्टोन बनते हैं, उन्हें इन चीज़ों का कम इस्तेमाल करना चाहिए.

चलिए ये बात तो साफ़ हो गई, किडनी स्टोन से निपटने के लिए बीयर के सहारे हरगिज़ नहीं रहना चाहिए. ये फ़ायदे से ज़्यादा नुकसान करता है! इसलिए जो सही इलाज डॉक्टर ने बताया, उसे फॉलो करें. लक्षण दिखने पर डॉक्टर को दिखाएं और उनसे ही इलाज करवाएं. बीयर से नहीं. 

(यहां बताई गईं बातें, इलाज के तरीके और खुराक की जो सलाह दी जाती है, वो विशेषज्ञों के अनुभव पर आधारित है. किसी भी सलाह को अमल में लाने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर पूछें. दी लल्लनटॉप आपको अपने आप दवाइयां लेने की सलाह नहीं देता.)

वीडियो: सेहत: बीयर से किडनी स्टोन निकालने का तरीका क्या सही है?