एशिया कप 2022 शुरू हो चुका है. इस टूर्नामेंट के दूसरे ही मैच में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होना है. ये मैच 28 अगस्त को खेला जाना है. उससे पहले इंडिया-पाकिस्तान के खिलाड़ियों के ढेर सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं. ऐसी ही एक वीडियो में रोहित शर्मा अब बाबर आजम से बातचीत करते नजर आ रहे हैं. इस मुलाकात का वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है.
इस वीडियो में इंडिया और पाकिस्तान दोनों मुल्क के कप्तान लंबे वक्त तक एक-दूसरे से बातें करते नजर आ रहे हैं. प्रैक्टिस ग्राउंड के बाहर वार्म अप सेशन के बाद दोनों प्लेयर्स की मुलाकात हुई. इस बातचीत के दौरान रोहित शर्मा ने बाबर आजम से एक ऐसा सवाल पूछा लिया जिसका जवाब उनके मुल्क के फैन्स सुनना चाहते हैं. दरअसल वीडियो के बीच क्रिकेट के अलावा रोहित ने बाबर से हंसी मज़ाक में शादी करने को कह दिया. इस वीडियो में रोहित ने बाबर से कहा -
'भाई, शादी कर लो...'
रोहित की इस सलाह पर बाबर ने शर्माते हुए जवाब दिया और कहा -
'नहीं, अभी नहीं...'
वैसे तो दोनों ही मुल्क के खिलाड़ियों के ढेरों वीडियो वायरल हो रहे हैं. लेकिन रोहित और बाबर की ये बातचीत फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. इसी हफ्ते बाबर और भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का एक-दूसरे को बधाई देने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. भारत के कई खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी पेसर शाहीन अफ़रीदी से भी देर तक बातचीत की थी. शाहीन घुटने की चोट की वजह से एशिया कप 2022 से बाहर हो गए हैं. लेकिन वो UAE में पाकिस्तानी टीम के साथ मौजूद हैं.
#IndvsPak
बताते चलें कि इंडिया और पाकिस्तान 10 महीने बाद एक बार फिर आमने-सामने होने वाले हैं. इसके पहले दोनों टीम्स का मुकाबला 2021 T20 वर्ल्ड कप के दौरान हुआ था. ये टूर्नामेंट भी दुबई में ही खेला गया था. एशिया कप भी दुबई में ही खेला जा रहा है. 2021 के उस मैच में इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था कि पाकिस्तान ने इंडिया को वर्ल्ड कप में हरा दिया. इंडियन प्लेयर्स इस बार पाकिस्तान का हिसाब चुकाने के लिए उतरेंगे. शाहीन अफरीदी ने 2021 T20 वर्ल्ड कप में रोहित के साथ-साथ विराट कोहली और केएल राहुल को भी चलता किया था. टीम में उनकी जगह मोहम्मद हसनैन ने ली है. वहीं दूसरी तरफ इंडिया के स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह भी इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
जिस टीम के लिए डर रहे हो, वही टीम एशिया कप डिफेंड कर लेगी!