पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली पिछले लंबे समय से अपनी फॉर्म को लेकर लगातार आलोचना के शिकार हो रहे हैं. पिछले 2-3 साल से कोहली अपनी पुरानी लय को हासिल करने में नाकाम दिखे हैं. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में से किसी में भी विराट के बल्ले से सेंचुरी आए काफी लंबा समय बीत चुका है. चाहे वो इंटरनेशनल क्रिकेट हो या लीग क्रिकेट. विराट बड़ी पारियां खेलने में असफल रहे हैं. चूंकि इस साल ही T20 वर्ल्ड कप होने वाला है. ऐसे में फ़ैन्स से लेकर कई दिग्गज क्रिकेटर्स भी कोहली की फॉर्म को लेकर चिंता जता रहे हैं. इन सबके बीच कपिल देव (Kapil Dev) ने एक बार फिर कोहली की फॉर्म को लेकर अपनी राय ज़ाहिर की है.
पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज कपिल देव के मुताबिक विराट कोहली का करियर अब खत्म हो रहा है. इसी क्रम में उन्होंने कोहली को भारत की T20 टीम से बाहर करने तक की बात कह दी है. कपिल देव का मानना है कि अब ऐसे हालात आ गए हैं कि कोहली को टीम इंडिया की T20 मैच की प्लेइंग 11 से भी बाहर कर बेंच पर बैठने को कहा जा सकता है. उनके अनुसार जब आप टेस्ट टीम से अश्विन को फॉर्म की वजह से बाहर कर सकते हैं तो विराट कोहली को इस समय टीम में और मौके देना कहा तक सही है. कोहली ने तीन साल से कोई शतक नहीं लगाया है.
कपिल देव ने कोहली पर बयान देते हुए कहा,
‘अगर आप टेस्ट के दूसरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अश्विन को टीम से बाहर बैठा सकते हैं तो वर्ल्ड नंबर एक खिलाड़ी भी बाहर बैठ सकता है. इतने सारे इन फॉर्म खिलाड़ियों के ऑप्शन होने पर मौजूदा फॉर्म को ध्यान में रखकर ही प्लेइंग 11 चुननी चाहिए ना कि खिलाड़ी की रेपुटेशन को देखते हुए.’
कपिल ने आगे कहा,
‘मैं चाहता हूं कि कोहली रन बनाएं लेकिन इस समय विराट कोहली उस तरह से नहीं खेल रहे जिसे हम जानते हैं. उन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर अपना नाम बनाया है. लेकिन अगर वह प्रदर्शन नहीं करेंगे तो नये खिलाड़ियों को आप बाहर नहीं रख सकते.’
बता दें की विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ़ खेले गए पहले T20 मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे. लेकिन बाकी दो मुकाबलों में वो टीम का हिस्सा रहेंगे. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विराट ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए रेस्ट की मांग की है. कपिल ने इस पर अपनी बात रखते हुए कहा कि वेस्टइंडीज दौरे में विराट कोहली का उपलब्ध ना होना उनका टीम से बाहर रहना ही साबित होने वाला है. उन्होंने कहा,
‘आप चाहें तो इसे रेस्ट कह लें या फिर टीम से बाहर होना भी कह सकते हैं. इस पर हर किसी का अपना विचार हो सकता है. अगर सेलेक्टर्स ने उनका चयन नहीं किया तो इसका कारण यह हो सकता है कि यह बड़ा खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है .’
विराट कोहली के बल्ले से आखिरी शतक आए दो साल से ज्यादा हो चुका है. इंग्लैंड के खिलाफ़ खेले गए एजबेस्टन टेस्ट में भी कोहली पहली पारी में 11 रन और दूसरी पारी में 20 रन ही बना पाए थे. वहीं इस सीज़न IPL में भी उन्होंने निराश ही किया है. इस सीज़न खेले गए 16 मुकाबलों में कोहली ने 22.73 की औसत से महज 341 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से महज दो अर्धशतक आए.
वीरेंद्र सहवाग अपने कमेंट के बाद लोगों के निशाने पर आए