The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

सीरीज़ हारने के बाद ऑस्ट्रेलियन कप्तान ने इंडियन टीम की तारीफ में बड़ी बात कही है

भारत ने सीरीज़ को 2-1 से अपने नाम किया.

post-main-image
फिंच ने की इंडियन टीम की तारीफ (AP)

भारत ने 25 सितंबर, रविवार रात खेले गए तीसरे T20I में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है. टीम इंडिया ने इस मैच में छह विकेट से जीत हासिल की. इसके साथ ही भारत ने तीन मैच की सीरीज़ 2-1 से अपने नाम कर ली. मैच में ऐरन फिंच  (Aaron Finch)  की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया 187 रन के टारगेट को डिफेंड नहीं कर पाई. जिसके बाद ऑस्ट्रेलियन कैप्टन ने टीम के प्रदर्शन को लेकर निराशा जाहिर की.

मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट खोकर 186 रन बनाए. टीम इंडिया ने एक गेंद रहते ही चार विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए. आखिरी मैच में हार के बाद ऑस्ट्रेलियन टीम के कप्तान फिंच ने कहा कि टीम ने कई मौकों पर लापरवाही दिखाई, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा.

# हार से निराश हुए Finch

फिंच के मुताबिक आखिरी मैच में टीम ने अच्छा टोटल बनाया लेकिन इंडिया जैसी वर्ल्ड क्लास टीम के लिए ये काफी नहीं रहा. उन्होंने कहा,

‘वास्तव में यह सीरीज़ काफी अच्छी रही. जिस तरह से हमने वापसी की वह शानदार थी. हमने सोचा कि यह एक अच्छा टोटल था. लेकिन हमें पता था कि हमें विकेट हासिल करने हैं. क्योंकि आप टीम इंडिया के रन रेट को कंट्रोल कर मैच नहीं जीत सकते. लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके. वहीं कई बार हम बल्ले और गेंद से लापरवाह थे. जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा.’

# Finch ने युवा खिलाड़ियों की तारीफ की

ऑस्ट्रेलियन कैप्टन ने अपनी टीम के युवा खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें इस सीरीज़ से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. फिंच ने कहा,

‘युवा खिलाड़ियों ने इस सीरीज़ में शानदार खेल दिखाया. खासकर कैमरन ग्रीन ने इस सीरीज़ में सबको खासा प्रभावित किया. इंडिया जैसी वर्ल्ड क्लास टीम के खिलाफ खेलने का काफी फायदा इन खिलाड़ियों को मिलेगा. जिस तरह से उन्होंने इस सीरीज़ में अटैकिंग अप्रोच अपनाया, वो हमें काफी पसंद आया.’

# INDvsAUS मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट खोकर 186 रन बनाए. ओपनर कैमरन ग्रीन और ऐरन फिंच ने टीम को धुआंधार शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर 3.3 ओवर में 44 रन जोड़े. कप्तान फिंच सात रन बनाकर आउट हुए. लेकिन ग्रीन ने आक्रामक बैटिंग जारी रखी और 21 गेंद पर 52 रन बना डाले. जिसके बाद टीम इंडिया के बोलर्स ने मैच में वापसी की. लेकिन आखिरी के ओवर्स में टिम डेविड और डेनियल सैम्स ने तेजी से बैटिंग करते हुए टीम के स्कोर को 186 रन तक पहुंचा दिया.

जवाब में खेलने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही. सिर्फ पांच रन के स्कोर पर ओपनर केएल राहुल पविलियन लौट गए. कुल 30 के टोटल पर कप्तान रोहित शर्मा भी आउट हो गए. जिसके बाद विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने धुआंधार बैटिंग कर 104 रन की साझेदारी की. इन दोनों ने आसानी से टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया. सूर्यकुमार ने 36 बॉल में 69 और विराट ने 48 बॉल पर 63 रन की पारी खेली. जबकि हार्दिक पंड्या ने 16 गेंद पर 25 रन बना टीम की जीत सुनिश्चित की.

जय शाह ऐसे ही BCCI सचिव पद पर नहीं बैठ गए