The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

खेल पुरस्कारों का ऐलान, अचंता शरत कमल को खेल रत्न

अचंता के अलावा और किसे मिला सम्मान.

post-main-image
अचंत शरत कमल. फोटो: File Photo

टेबिल टेनिस स्टार अचंता शरत कमल को देश का सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल पुरस्कार के लिए चुना गया है. 14 नवंबर के दिन इस चीज़ की घोषणा हुई है कि आने वाली 30 तारीख को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2022 समारोह के दौरान उन्हें इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. अचंता भारत के स्टार टेबल टेनिस प्लेयर हैं, उन्होंने राष्ट्रीय मंडल खेल CWG में भारत के लिए कुल सात गोल्ड मेडल जीते हैं.

सम्मान पाने वाले 25 एथलीट्स में शरत के अलावा लक्ष्य सेन, एचएस प्रनॉय, निकहत ज़रीन, एल्डहोस पॉल और अविनाश साबले जैसे खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड देने की घोषणा की गई है.  

इस सम्मान को पाने वाले सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों ये सम्मान दिया जाएगा.

मेजर ध्यानचंद और अर्जुन अवॉर्ड के अलावा द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए सात कोचों को चुना गया है. जिनमें चार कोच रैगुलर कैटेगरी में, वहीं तीन कोच लाइफटाइम कैटेगरी में चुने गए हैं. इनमें जीवनजोत सिंह तेजा (तीरंदाजी), मोहम्मद अली कमर (बॉक्सिंग), सुमा सिद्धार्थ शिरुर (पैरा शूटिंग), सुजीत मान (कुश्ती) को रैगुलर कैटेगरी में चुना गया है. वहीं दिनेश जवाहर लाड (क्रिकेट), बिमल प्रफुल्ल घोष (फुटबॉल) और राज सिंह को लाइफटाइम कैटेगरी में चुना गया है.

ऊपर दिए नामों के अलावा खेलों और गेम्स  में लाइफटाइम अचीवमेंट ध्यानचंद अवॉर्ड के लिए चार खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की गई है. इनमें अश्विनी अक्कुंजी सी (एथलेटिक्स), धर्मवीर सिंह (हॉकी), बीसी सुरेश (कबड्डी) और नीर बहादुर गुरुंग (पैरा एथलेटिक्स) का नाम शामिल है.

खेल पुरस्कारों की पूरी लिस्ट:

मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार: अचंता शरत कमल

अर्जुन पुरस्कारों की लिस्ट: सीमा पुनिया (एथलेटिक्स), एल्डोस पॉल (एथलेटिक्स), अविनाश मुकुंद साबले (एथलेटिक्स), लक्ष्य सेन (बैडमिंटन), एचएस प्रणय (बैडमिंटन), अमित (मुक्केबाजी), निकहत जरीन ( बॉक्सिंग), भक्ति प्रदीप कुलकर्णी (शतरंज), आर प्रज्ञानानंद (शतरंज), दीप ग्रेस एक्का (हॉकी), सुशीला देवी (जूडो), साक्षी कुमारी (कबड्डी), नयन मोनी सैकिया (लॉन बॉल), सागर कैलास ओवलकर (मलखंभ), इलावेनिल वलारिवन (शूटिंग), ओमप्रकाश मिथरवाल (शूटिंग), श्रीजा अकुला (टेबल टेनिस), विकास ठाकुर (भारोत्तोलन), अंशु (कुश्ती), सरिता (कुश्ती), परवीन (वुशु), मानसी गिरीशचंद्र जोशी (पैरा बैडमिंटन), तरुण ढिल्लन (पैरा बैडमिंटन), स्वप्निल संजय पाटिल (पैरा स्विमिंग), जेरलिन अनिका जे (बधिर बैडमिंटन).

द्रोणाचार्य पुरस्कार (नियमित श्रेणी में कोचों के लिए): जीवनजोत सिंह तेजा (तीरंदाजी), मोहम्मद अली कमर (मुक्केबाजी), सुमा सिद्धार्थ शिरूर (पैरा शूटिंग), सुजीत मान (कुश्ती).

द्रोणाचार्य पुरस्कार (लाइफटाइम कैटेगरी): दिनेश जवाहर लाड (क्रिकेट), बिमल प्रफुल्ल घोष (फुटबॉल), राज सिंह (कुश्ती).

खेलों में लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए ध्यानचंद पुरस्कार: अश्विनी अकुंजी सी (एथलेटिक्स), धर्मवीर सिंह (हॉकी), बीसी सुरेश (कबड्डी), नीर बहादुर गुरुंग(पैरा एथलेटिक्स).

राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार 2022: ट्रांस स्टेडिया इंटरप्राइजेस प्राइवेट लिमिटेड, कलिंगा सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, लद्दाख स्की और स्नोबोर्ड संघ.

मौलाना अबुल कलाम आज़ाद ट्रॉफी 2022: गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर.

शोएब मलिक और मिस्बाह ने बाबर की बल्लेबाज़ी की कमज़ोरी बताई