The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

जेसन रॉय ने बताया PSL में तगड़ी फॉर्म के बावजूद IPL क्यों नहीं खेला

जेसन रॉय ने कहा है कि IPL 2022 से ब्रेक लेने और अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताने का उन्हें फायदा हुआ है.

post-main-image
जेसन रॉय. फोटो: File Photo

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज़ जेसन रॉय ने कहा है कि IPL 2022 से ब्रेक लेने और अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताने का उन्हें फायदा हुआ है. इस ब्रेक की वजह से खेल के प्रति उनकी फिर से रुचि बढ़ गई है. जेसन रॉय को IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस की टीम ने खरीदा था. लेकिन बायो बब्ल से ब्रेक लेने के चलते उन्होंने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया. इसके ठीक के बाद जेसन रॉय पर इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भी दो मैच का बैन लगा दिया. हालांकि इसकी वजह सामने नहीं आ सकी.

IPL 2022 से नाम वापस लेने से पहले जेसन रॉय पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लेडिएटर्स टीम का हिस्सा था. जहां पर उन्होंने 170 की स्ट्राइक रेट और 50.50 की औसत से रन्स बनाए थे.

इस कमाल की फॉर्म के बावजूद उनके लिए सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था. जेसन रॉय ने skysports.com से बात करते हुए कहा कि मैदान के बाहर वो मानसिक तौर पर पूरी तरह से ठीक नहीं थे. उन्होंने कहा

'PSL में मानसिक तौर पर मैं पूरी तरह से ठीक नहीं था. मैं बहुत बुरे दौरे से गुजर रहा था क्योंकि मैं अच्छी क्रिकेट खेल रहा था लेकिन उसका मज़ा नहीं ले पा रहा था. मैं खुश नहीं था, वो मेरे लिए बेहद काला दौरा था.'

उन्होंने आगे इस बातचीत में कहा,

'कुछ मुश्किल सालों के बाद घर आना और नॉर्मल लाइफ जीना. ये बेहतरीन दो महीने रहे.'

उन्होंने आगे कहा,

'एक साल पहले 50 दिनों से अधिक होटल क्वारंटीन और फिर जनवरी में बच्चा होने और उससे दूर समय बिताना कुछ ज्यादा ही खराब समय था.'

उन्होंने आगे इस बातचीत में IPL पर बात करते हुए कहा,

'मैंने घर पर कुछ समय बिताने और खुद के दिमाग और बॉडी को रीफ्रेश करने के लिए IPL छोड़ दिया. और मैंने बहुत सी चीज़ों के साथ पहचान लिया कि मैं कहां पर हूं. एक बार फिर से खेल को प्यार कर पाना एक बेहद अच्छा एहसास है.'

जेसन रॉय ने ब्रेक के बाद एक बार फिर से नीदरलैंड्स के खिलाफ़ सीरीज़ में वापसी की है. नीदरलैंड्स के खिलाफ़ पहले वनडे में उनका बल्ला नहीं चला था. इसके बाद दूसरे वनडे मैच में उन्होंने 60 गेंदों में 73 रन की शानदार पारी खेली. जिसकी मदद से उनकी टीम ने सीरीज़ में 2-0 की बढ़त ले ली है.