The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

आखिर ऐसा क्या हो गया कि पूरे स्कॉटलैंड क्रिकेट बोर्ड ने दे दिया इस्तीफा?

स्कॉटलैंड क्रिकेट बोर्ड पर रेसिज़्म के आरोप लगे थे जिसके बाद तुरंत प्रभाव से पूरे स्कॉटलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपना इस्तीफा दे दिया है

post-main-image
क्रिकेट स्कॉटलैंड. फोटो: Twitter

क्रिकेट की दुनिया से एक हैरान करने वाली खबर आई है. स्कॉटलैंड क्रिकेट बोर्ड पर रेसिज़्म के आरोप लगे थे जिसके बाद तुरंत प्रभाव से पूरे स्कॉटलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपना इस्तीफा दे दिया है. रविवार को स्कॉटलैंड क्रिकेट बोर्ड के अंतरिम चीफ एग्ज़ीक्यूटिव ऑफिसर को बोर्ड के डायरेक्टर्स ने अपना इस्तीफा भेजा.  

आपको बता दें कि स्कॉटलैंड क्रिकेट में नस्लभेद के आरोपों की जांच के लिये समिति का गठन किया गया था. जिसकी रिपोर्ट सोमवार को प्रकाशित होगी.

अपना इस्तीफा देते हुए क्रिकेट स्कॉटलैंड ने एक बयान में कहा कि वह आने वाले दिनों में संगठन और खेल के लिए उचित प्रशासन, नेतृत्व और समर्थन सुनिश्चित करने के लिए तत्काल प्रभाव से स्पोर्टस्कॉटलैंड के साथ साझेदारी में काम करेगा.

निदेशकों ने संचालन संस्था के अंतरिम CEO को लिखे एक पत्र में कहा,

'स्कॉटलैंड में क्रिकेट के खेल को वास्तव में सभी के लिए स्वागत योग्य और समावेशी बनाने के लिए बोर्ड इस रिपोर्ट के निष्कर्षों को लागू करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.'

पत्र में आगे लिखा गया कि

'हम सभी को वास्तव में खेद है और उन लोगों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हैं जिन्होंने स्कॉटलैंड में क्रिकेट में नस्लवाद या किसी अन्य प्रकार के भेदभाव का अनुभव किया.'

पत्र में आगे ये भी कहा गया कि

'नस्लवाद के बारे में उठाए गए मुद्दों के लिए एक संपूर्ण, निष्पक्ष और त्वरित समाधान देना, और खेल के शासन को बदलना और आधुनिक बनाना क्रिकेट स्कॉटलैंड जैसे छोटे संगठन के लिये अपने आप में दो बड़ी चुनौतियां हैं.'

स्कॉटलैंड के प्रमुख गेंदबाज माज़िद हक ने पिछले नवंबर में स्काई स्पोर्ट्स को दिए एक साक्षात्कार में आरोप लगाया था कि क्रिकेट बोर्ड 'संस्थागत रूप से नस्लवादी' रहा है. जिसके बाद जांच के आदेश दिये गये थे.

हक के पूर्व साथी कासिम शेख ने भी उन दुर्व्यवहारों की बात की थी जिनका इन दोनों ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान सामना किया था. 

विराट को बाहर करने वालों से अकमल ने क्या कहा?