The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

आकाश चोपड़ा ने बताया, संजू सैमसन को बाहर रखना सही या गलत?

संजू सैमसन को वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह नहीं मिल पाई.

post-main-image
संजू को नहीं मिला मौका. (TWITTER)

अक्टूबर में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. भारत के 15 सदस्यीय स्क्वॉड में जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हुई है. वहीं फैन्स की उम्मीद के मुताबिक टीम में संजू सैमसन और ईशान किशन को जगह नहीं दी गई है. संजू सैमसन के टीम से बाहर रहने पर उनके समर्थक लगातार ट्वीट कर रहे हैं. ऐसे में पूर्व ओपनर और क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भी इस पर अपनी राय रखी है. 

वर्ल्ड कप टीम में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ शामिल किया गया है. जबकि संजू सैमसन कई मौकों पर अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी टीम से बाहर हैं. जिसे लेकर फैन्स अपनी नाराज़गी जता रहे हैं. हालांकि आकाश चोपड़ा के मुताबिक संजू सैमसन का टीम में नहीं चुना जाना कोई हैरान करने वाला फैसला नहीं है. उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया है.

 #रेस में नहीं थे Samson

आकाश चोपड़ा के मुताबिक संजू सैमसन को लेकर काफी बातें की जा रही हैं लेकिन वो टीम में चुने जाने की रेस में थे ही नहीं. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

‘मुझे नहीं लगता कि किसी भी बल्लेबाज़ को इस टीम से बाहर रखा गया है. जहां तक संजू सैमसन की बात है तो स्क्वॉड सामने आने के बाद से उनको लेकर काफी ट्वीट किए जा रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि बाकी खिलाड़ियों से उनका प्रदर्शन ज्यादा बेहतर था, फिर भी उन्हें टीम में क्यों नहीं लिया गया? लेकिन मेरा मानना है कि वो इस रेस का हिस्सा ही नहीं थे. जो इस रेस का हिस्सा नहीं था उसका इस टीम में आने का कोई चांस नहीं था. इसलिए मुझे इस बात से कोई हैरानी नहीं हुई है.’

इसके अलावा आकाश चोपड़ा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की पिच पर भी स्पिनर्स को मदद मिल सकती है. उन्होंने कहा,

'चार फास्ट बोलर प्लस हार्दिक पंड्या ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप के लिए एक दिलचस्प फैसला है. लेकिन एक छोटा सा फैक्टर है कि भारत अपना दूसरा मैच डबल हेडर के तौर पर खेलेगा, जहां पहले से उपयोग की गई पिच का इस्तेमाल किया जाएगा. इस पिच पर स्पिनर्स को मदद मिल सकती है.' 

T20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में टीम इंडिया की बॉलिंग यूनिट में हार्दिक पंड्या को मिलाकर कुल 5 फास्ट बॉलर हैं. जिनमें जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह हैं. जबकि रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल के कंधों पर स्पिन गेंदबाज़ी की जिम्मेदारी है.

#T20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह,जसप्रीत बुमराह.

स्टैंडबाय प्लेयर्स: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर

एशिया कप 2022 में विराट कोहली ने अपने प्रदर्शन से बाबर आजम को पीछे छोड़ा