एशिया कप में शाहीन शाह अफरीदी खेलेंगे या नहीं, PCB ने बता दिया

05:34 PM Aug 20, 2022 | पुनीत त्रिपाठी
Advertisement

एशिया कप 2022 शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान के स्टार पेसर शाहीन शाह अफरीदी एशिया कप 2022 से बाहर हो गए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शाहीन अफरीदी की इंजरी को देखते हुए ये फैसला लिया है. शाहीन शाह जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ़ टेस्ट सीरीज़ से इंजरी के चलते बाहर हो गए थे. जिसके बाद अब ये बड़ी खबर आई है.

Advertisement

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने घोषणा करते हुए बताया कि शाहीन अफरीदी को डॉक्टर्स ने चार-छह हफ्ते आराम करने की सलाह दी है. इसी को देखते हुए वो एशिया कप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. अफरीदी एशिया कप के बाद इंग्लैंड-पाकिस्तान सीरीज़ से भी बाहर हो गए हैं. PCB ने बताया कि वो अक्टूबर में होने वाली पाकिस्तान-नयूजीलैंड सीरीज़ में वापसी कर सकते हैं. इसी सीरीज़ के बाद T20 वर्ल्ड कप खेला जाना है, जो ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा.

#Shaheen Shah Afridi पर PCB ने क्या कहा? 

गॉल में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान फिल्डिंग करते हुए शाहीन के दाहिने घुटने के लिगामेंट में चोट लग गई थी. PCB के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. नजीबुल्लाह सूमरो ने बताया  -

‘मैंने इस बारे में शाहीन से बात की है. वो इस खबर से परेशान हैं. शाहीन हिम्मती प्लेयर हैं और वो टीम के लिए जल्द वापसी करेंगे. रॉटरडम में चल रहे रीहैब में उन्होंने तरक्की की है. हालांकि उन्हें वापस लौटने में अभी थोड़ा और वक्त लगेगा. वो अक्टूबर में वापस क्रिकेट खेल सकते हैं.’

सूमरो ने आगे कहा -

‘PCB का स्पोर्ट्स और एक्सरसाइज मेडिसिन डिपार्टमेंट लगातार शाहीन के साथ काम करता रहेगा. हम सुनिश्चित करेंगे कि शाहीन वापस क्रिकेट मैदान पर जल्द ही नजर आएं.’

शाहीन अपना रिहैबिलिटेशन पूरा करने के लिए टीम के साथ ही रहेंगे. क्रिकेट पाकिस्तान की मानें तो शाहीन की जगह टीम में हसन अली को शामि किया जाएगा.  इसकी घोषणा PCB ने अभी नहीं की है. पाकिस्तान की टीम सोमवार 22 अगस्त को रॉटरडैम से दुबई पहुंचेगी. जहां वो एशिया कप की तैयारी शुरू करेंगे. 

शाहीन शाह अफरीदी के पाकिस्तान टीम से बाहर होने को कई पाकिस्तानी फ़ैन्स भारत के लिए शुभ संकेत बता रहे हैं. 

हाल ही में एशिया कप 2022 पर चर्चा करते हुए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमदने कहा था कि पाकिस्तान के लिए ज़रूरी होगा कि वो शाहीन शाह अफरीदी को फिट रखें. सरफराज, पाकिस्तान की टीम भारत को कैसे हरा सकती है, इस विषय पर बात कर रहे थे. सरफराज का कहना है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम दुबई की कंडीशन्स को इंडिया से बेहतर जानती है और इससे उन्हें फायदा मिलेगा. इंडिया और पाकिस्तान 28 अगस्त को एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे.


पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने वजह के साथ बता दिया एशिया कप में क्यों जीतेगा पाकिस्तान!

Advertisement
Next