The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

एशिया कप पर बुरा फंसा पाकिस्तान, खुद ही कर देगा बहिष्कार?

अकेला पड़ गया है पाकिस्तान.

post-main-image
पाकिस्तान करेगा एशिया कप का बहिष्कार? (पीटीआई फाइल)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अजब संकट में फंस गया है. रिपोर्ट्स का दावा है कि पाकिस्तान अपनी ही मेजबानी में होने वाले एशिया कप का बहिष्कार कर सकता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि भारत के बाद श्रीलंका, बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान ने भी उनके 'हाइब्रिड मॉडल' को नकार दिया है.

इससे पहले, PCB चीफ़ नजम सेठी ने एक 'हाइब्रिड मॉडल' पेश किया था. इसके मुताबिक, पाकिस्तान वाले भारत को छोड़कर बाक़ी सारे मैच अपने घर में कराने वाले थे. भारतीय टीम अपने मैच किसी और वेन्यू पर खेलती. यह मॉडल इसलिए प्रपोज़ किया गया, क्योंकि भारत ने सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान आने से मना कर दिया था.

# Asia Cup नहीं खेलेगा पाक?

भारत चाहता था कि टूर्नामेंट को पाकिस्तान से बाहर आयोजित किया जाए. और अब श्रीलंका, बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान ने भी उनका सपोर्ट कर दिया है. इस मामले पर एक सोर्स ने PTI से कहा,

'अब एशियन क्रिकेट काउंसिल एग्जिक्यूटिव बोर्ड के मेंबर्स की मीटिंग बस एक फॉर्मैलिटी रह गई है. PCB को पता है कि श्री लंका, बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान एशिया कप के लिए उनके हाइब्रिड मॉडल को सपोर्ट नहीं कर रहे हैं.'

सोर्स ने ये भी कहा कि सेठी पहले से ही अपनी क्रिकेट मैनेजमेंट कमिटी मेंबर्स और गवर्नमेंट ऑफिशल्स के साथ टच में थे. और वो इस बात पर चर्चा कर रहे थे कि अगर पाकिस्तान को अपने घर में एशिया कप का एक भी मैच होस्ट करने को नहीं मिलता, तो उनका क्या स्टैंड होगा.

सेठी कई बार बोल चुके हैं कि अगर टूर्नामेंट को किसी और देश में मूव किया जाता है, तो वो लोग इसमें भाग नहीं लेंगे. पाकिस्तान इसका बहिष्कार कर देगा. इस मामले पर एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के एक सोर्स ने कहा,

'पाकिस्तान के पास सिर्फ़ दो ऑप्शन हैं. किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेले या फिर नाम वापस ले ले. अगर पाकिस्तान नहीं खेलता, तो भी यह एशिया कप ही कहा जाएगा, लेकिन पाकिस्तान के ना रहने पर ब्रॉडकास्टर अपनी डील को दोबारा से नेगोशिएट जरूर करेगा.'

श्रीलंका, बांग्लादेश, अफ़ग़ानिस्तान और भारत का मानना है कि दो अलग-अलग देशों में एशिया कप का आयोजन कराना संभव नहीं होगा. और यह एक ही देश में होना चाहिए. सोर्स ने ये भी कहा कि हो सकता है कि इस साल एशिया कप खेला ही ना जाए. और इसके बदले भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान की टीम्स वर्ल्ड कप से पहले 50-50 ओवर्स का एक मल्टी-नेशन टूर्नामेंट खेल लें.

सोर्स ने कहा,

'यह पूरी तरह से संभव है कि एशिया कप शायद इस साल ना खेल जाए क्योंकि पाकिस्तान और भारत के मैचेज के बिना, ब्रॉडकास्टर्स पहले जितनी ऑफर की गई रकम नहीं देंगे.'

सोर्स ने ये भी कहा कि भारत चार-पांच देशों के टूर्नामेंट की तैयारी कर रहा है. इसके जरिए वो एशिया कप ना होने से मिलने वाली विंडो का इस्तेमाल करेंगे. श्रीलंका, बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान के इस फैसले से पाकिस्तान निश्चित तौर पर गुस्से में होगा. और देखने वाली बात होगी कि अब वो इस पर क्या एक्शन लेंगे.

बता दें कि पाकिस्तान वाले पहले ही श्रीलंका में कुछ वनडे मैच खेलने से इनकार कर चुके हैं. यह फैसला तब लिया गया जब श्रीलंका ने एशिया कप के आयोजन का प्रस्ताव रखा था. पाकिस्तान दो टेस्ट की सीरीज़ खेलने श्रीलंका जाएगा, और इसी दौरान उन्हें कुछ वनडे मैच खेलना का प्रस्ताव भी मिला था.

वीडियो: एशिया कप पर पाकिस्तानी प्लेयर जावेद मियांदाद का बयान सुन सर पीट लेंगे!