एशिया कप से बाहर हो गए केएल राहुल? राहुल द्रविड़ ने सबकुछ साफ-साफ बता दिया

02:02 PM Aug 29, 2023 | रविराज भारद्वाज
Advertisement

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की तैयारियों में जुटी इंडियन टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) शुरुआती दो मैच में नहीं खेल पाएंगे. इस बात की पुष्टि टीम के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने की है. राहुल चोट के कारण मई 2023 से ही क्रिकेट से दूर रहे हैं. हालांकि, एशिया कप के दौरान उनकी टीम में वापसी की उम्मीद की जा रही थी.

Advertisement

30 अगस्त से शुरु हो रहे एशिया कप से पहले राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की चोट को लेकर अपडेट दिया. इंडियन कोच द्रविड़ ने कहा,

''केएल राहुल पहले से काफी बेहतर हैं, लेकिन अभी वह पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं. वो पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ होने वाले शुरुआती दो मुकाबलों में हिस्सा नहीं लेंगे. श्रेयस अय्यर पूरी तरह फिट हैं. बस उन्हें ज्यादा मुकाबले खेलने को नहीं मिले हैं, लेकिन मुझे लगता है कि एशिया कप में वह कमी भी पूरी हो जाएगी.

तीन बार होगा IND vs PAK?

दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच दो सिंतबर को मैच खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के दौरान दोनों टीम्स तीन बार आमने- सामने हो सकती हैं. लेकिन इसमें कुछ पेच है. दरअसल, भारत और पाकिस्तान को ग्रुप A में रखा गया है. ऐसे में दोनों की टीम्स के बीच एक ग्रुप मैच दो सितंबर को खेला जाएगा. ये मैच श्रीलंका के कैंडी में होगा. जबकि अगर दोनों टीम्स इस ग्रुप से टॉप-2 टीम्स रहती हैं तो दोनों के बीच सुपर-4 मैच खेला जाएगा. ये मैच 10 सितंबर को कोलंबो में होगा. और अगर सुपर-4 में भी ये दोनों टीम्स ही टॉप पर रहती हैं, तो दोनों के बीच फाइनल मैच होगा. ये मैच 17 सितंबर को कोलंबो में होगा.

IND vs PAK का रिकॉर्ड

अब भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले इस हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले उनका रिकॉर्ड जान लेते हैं. भारत और पाकिस्तान की टीम्स एशिया कप के सभी फॉर्मेट को मिलाकर 17 बार भिड़ चुकी हैं. टीम इंडिया ने 9 जबकि पाकिस्तान ने 6 मुकाबलों में जीत हासिल की है. दो मैच का नतीजा नहीं आया. वहीं एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में दोनों टीम का 13 बार सामना हुआ है. जिनमें भारत ने 7 और पाकिस्तान ने 5 मैच जीते हैं. जबकि एक मैच बेनतीज़ा रहा है.

एशिया कप के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव

Advertisement
Next