The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

ऑस्ट्रेलिया को जीताने के बाद डेविड वॉर्नर रिटायरमेंट की बात क्यों कर रहे हैं?

वॉर्नर दूसरे टेस्ट में 'मैन ऑफ द मैच' रहे थे

post-main-image
वॉर्नर ले सकते हैं रिटायरमेंट! (Twitter/AlisonMitchell)

ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच जीत लिया है. मेलबर्न में खेले गए इस मुकाबले में कंगारू टीम ने एक पारी और 182 रन से बड़ी जीत हासिल की. टीम की इस जीत में सबसे बड़े हीरो रहे स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner). उन्होंने इस मैच में शानदार दोहरा शतक लगाया.  

वॉर्नर को उनकी कमाल की पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया. हालांकि अपने 100वें टेस्ट मैच में इस शानदार प्रदर्शन के बाद वॉर्नर ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही है. उनके मुताबिक टीम मैनेजमेंट के कहने पर वो संन्यास लेने के लिए तैयार हैं.

#Warner ने कही बड़ी बात

स्टार ओपनर के मुताबिक वो वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं लेकिन टीम मैनेजमेंट ने चाहा तो वो रिटायरमेंट ले लेंगे. उन्होंने मैच के बाद कहा,

''मैं अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप में खेलना चाहता हूं. इसके लिए मैं खुद को फिट रखूंगा और कोशिश करूंगा कि मैं लगातार स्कोर करता रहूं. लेकिन अगर टीम मैनेजमेंट कहता है कि समय आ गया है तो मैं सब कुछ छोड़ने के लिए तैयार हूं." 

साथ ही वॉर्नर ने मैच के दौरान टीम के खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन को लेकर उनकी तारीफ की है. उनके मुताबिक,

''मुझे हमेशा से पता था कि मेरे अंदर बड़े स्टेज पर प्रदर्शन करने की क्षमता है. टीम के कुछ प्लेयर्स ने शानदार प्रदर्शन किया और हमने यह मैच जीता. कैमरून ग्रीन और मिचेल स्टार्क ने शानदार काम किया. एलेक्स कैरी ने भी बेहतरीन शतक लगाया. दर्शकों से खचाखच भरे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 100वां टेस्ट खेलना वाकई शानदार था.''

वार्नर की बात करें तो वो अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक बनाने वाले दुनिया के 10वें खिलाड़ी बन गए. वॉर्नर ने इस मैच के दौरान 255 गेंद का सामना करते हुए 200 रन की पारी खेली. जिसमें उन्होंने 16 चौके और 2 छक्के लगाए थे. वहीं मैच की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 189 रन बनाए थे. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 8 विकेट खोकर 575 रन बनाए. इस आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 386 रन की बढ़त हासिल हुई. वहीं साउथ अफ्रीका अपनी दूसरी पारी में 204 रन ही बना सकी और मैच एक पारी और 182 रन से हार गई. दोनों टीम्स के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच चार जनवरी, 2023 से शुरू होगा

वीडियो: डेविड वॉर्नर 200 पर उनकी बीवी कैंडिस वॉर्नर ने कप्तानी, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया सबका ज़िक्र कर दिया!