The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान क्यों फंसने वाला है ये आकिब जावेद ने बता दिया!

पाकिस्तान के दोनों ओपनर्स की बल्लेबाज़ी सेम है.

post-main-image
बाबर आज़म - मोहम्मद रिज़वान (फोटो - विज़्डन)

बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान. पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की दीवार. ये दोनों खिलाड़ी जिस दिन चलते हैं तो खूब रन बनाते हैं लेकिन जिस दिन नहीं चलते तब टीम परेशानियों में फंस जाती है. और आज कल पाकिस्तानी टीम का यही हाल है. दोनों खिलाड़ियों के बल्ले से रन्स नहीं निकल रहे हैं. रिज़वान अगर रन बनाते भी हैं तो उनका स्ट्राइक रेट गेम के इस फॉर्मेट के हिसाब से बहुत खराब हो जाता है. 

और दोनों खिलाड़ियों की इसी परेशानी पर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी आकिब जावेद ने बात की है. आकिब का मानना है कि दोनों खिलाड़ियों को क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में अपना खेलने का तरीका बदलना होगा. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर वो अपना रन रेट नहीं बढ़ाएंगे तो इससे पाकिस्तानी टीम को 150 से ऊपर का स्कोर चेज़ करने में दिक्कत होगी. स्पोर्ट्स पाक TV से बात करते हुए आकिब बोले, 

‘बाबर और रिज़वान कभी भी टीम से बाहर नहीं होंगे क्योंकि वो रन बनाते रहेंगे. लेकिन उनके रन बनाने का क्या मतलब है? आप केवल उन्हीं मुकाबलों को जीतेंगे जहां लक्ष्य 150 के आस-पास होगा. जब आपको 180 रन का लक्ष्य मिलता है, तब आपको ऐसी पारी की आवश्यकता होगी जो मोहम्मद नवाज़ ने नंबर 4 (एशिया कप में भारत के खिलाफ़) पर खेली थी.’ 

दोनों खिलाड़ियों पर अपनी बात रखते हुए आकिब ने आगे कहा, 

‘हम फंस गए हैं और इससे बाहर निकलना मुश्किल है क्योंकि एक कप्तान है और दूसरा उप-कप्तान (आकिब ने रिज़वान को उप-कप्तान बताया है लेकिन वो टीम के उप-कप्तान नहीं हैं), और दोनों का क्रिकेट खेलने का तरीका एक ही है. वे आउट नहीं होते, दोनों तकनीकी बल्लेबाज़ हैं.’ 

बाबर आज़म, मोहम्मद रिज़वान के अलावा आकिब ने फख़र ज़मां पर भी बात की. उनका मानना है कि फख़र को पाकिस्तानी टीम के लिए ओपन करना चाहिए. अपनी बात रखते हुए आकिब ने कहा, 

‘आप फख़र को नंबर तीन पर बर्बाद कर रहे हैं, वह एक ओपनर है. पावरप्ले एक कारण से है, ICC चाहता है कि पहले छह ओवर में बल्लेबाज हिट करें. हम ऐसा करते ही नहीं. हम छह ओवर में 60 रन कैसे बनाएंगे? ऑस्ट्रेलिया में बड़े मैदान हैं, गेंद ज्यादा उछलती है. यह एक समस्या होगी.’ 

हालांकि आकिब की फख़र ज़मां से पारी शुरू करवाने की सलाह भी नहीं मानी जा सकती. क्योंकि फख़र को पाकिस्तान की सेलेक्शन कमेटी ने विश्वकप टीम से बाहर रखा है.

बताते चलें, बाबर आज़म, मोहम्मद रिज़वान, फख़र ज़मां तीनों टीम के टॉप रन स्कोरर्स में गिने जाते है. लेकिन हाल में हुए एशिया कप में किसी ने भी T20 गेम जैसी बल्लेबाजी नहीं की थी. मोहम्मद रिज़वान के बल्ले से रन ज़रूर आए थे, लेकिन उनकी पारी तेज नहीं थी. 

इस साल तीनों खिलाड़ियों ने T20I क्रिकेट की सात पारियां खेली हैं. जिनमें बाबर ने 134, रिज़वान ने 304 और फख़र ने 96 रन बनाए हैं. 

T20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले विराट कोहली एशिया कप 2022 के प्रदर्शन का फायदा ले गए