The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ T20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया में वापस आए दो दिग्गज

24 जनवरी को ऑकलैंड में खेला जाएगा पहला मैच.

post-main-image
न्यू ज़ीलैंड दौरे का पहला टी-20 मुकाबला 24 जनवरी को ऑकलैंड में खेला जाएगा.
टीम इंडिया का न्यूज़ीलैंड टूर 24 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. इस टूर में पांच T20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे. 12 जनवरी की देर रात T20 सीरीज के लिए 16 मेंबर वाली टीम का ऐलान कर दिया गया है. न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी टीम में वापस आ गए हैं. रोहित और शमी को श्रीलंका के ख़िलाफ़ हुई T20 सीरीज में आराम दिया गया था. इस सीरीज को इंडिया ने 2-0 के अंतर से जीता था. श्रीलंका के ख़िलाफ़ आखिरी T20 मैच में संजू सैमसन को मौका मिला था. न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए संजू सैमसन टीम में नहीं हैं. टीम चुने जाने से पहले हार्दिक पंड्या के नाम को लेकर खूब चर्चा थी, लेकिन वह फ़िटनेस टेस्ट में पास नहीं हो पाए. सलेक्शन कमिटी ने वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा नहीं की है. टी-20 टीम : बल्लेबाज - विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे. गेंदबाज - जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर. ऑलराउंडर - रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे. विकेटकीपर- ऋषभ पंत. इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच अब तक 11 T20 मैच खेले जा चुके हैं. इनमें से न्यूज़ीलैंड ने आठ, जबकि इंडिया ने तीन मैच जीते हैं. इन दोनों टीमों के बीच एक T20 मैच रद्द भी हो चुका है.
वीडियो : आजकल कहां हैं U19 वर्ल्ड कप 2018 जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार्स?