वेस्टइंडीज दौरे के लिए वनडे टीम का ऐलान, इंडिया को फिर मिला 'अस्थाई कप्तान'

05:30 PM Jul 06, 2022 | रविराज भारद्वाज
Advertisement

भारत ने आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए 16 सदस्यीय भारतीय वनडे टीम का ऐलान कर दिया है. टीम की कमान शिखर धवन के हाथों में है. वहीं रविंद्र जडेजा इस टीम के उपकप्तान होंगे. दोनों टीम्स के बीच तीन वनडे और पांच T20I मुकाबले खेले जाएंगे.

BCCI की सीनियर सेलेक्शन कमिटी ने बुधवार, 6 जुलाई को टीम की घोषणा की. वनडे सीरीज के लिए टीम के कई प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या का नाम शामिल है. वहीं शुभमन गिल, संजू सैमसन और दीपक हूडा जैसे कई युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है. इस टीम में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का नाम भी शामिल है. जबकि तेज गेंदबाज उमरान मलिक इस टीम में जगह नहीं बना पाए हैं.

Advertisement

धवन फिर से बने कप्तान

बाएं हाथ के अनुभवी ओपनर धवन को दूसरी बार टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. इससे पहले धवन को पिछले साल श्रीलंका दौरे पर टीम की कप्तानी सौंपी गई थी. उन्होंने इस दौरान वनडे और T20I सीरीज में कप्तानी की थी. वहीं रविंद्र जडेजा को भी IPL2022 के प्रदर्शन को भुलाकर बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें इस टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. जडेजा टीम इंडिया के लिए पहली बार ये जिम्मेदारी निभाएंगे. इस स्टार ऑलराउंडर को इससे पहले IPL में चेन्नई की टीम का कप्तान बनाया गया था. हालांकि वहां जडेजा को ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई थी.

22 जुलाई से होगी वनडे सीरीज

दोनों टीम्स के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज 22 जुलाई से शुरू होगी. जबकि 27 जुलाई को आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. वहीं इसके बाद दोनों टीम्स के बीच पांच मैच की T20I सीरीज भी खेली जाएगी. जिसकी शुरुआत 29 जुलाई से होगी. वहीं आखिरी मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा.

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम

शिखर धवन (कप्तान), रविंद्र जडेजा (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हूडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.

वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे: 22 जुलाई, त्रिनिदाद
दूसरा वनडे: 24 जुलाई, त्रिनिदाद
तीसरा वनडे: 27 जुलाई, त्रिनिदाद

T20 सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20: 29 जुलाई, त्रिनिदाद
दूसरा टी20: 1 अगस्त, सेंट किट्स
तीसरा टी20: 2 अगस्त, सेंट किट्स
चौथा टी20: 6 अगस्त, फ्लोरिडा
पांचवां टी20: 7 अगस्त, फ्लोरिडा

Advertisement
Next