The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

महिला साइकलिस्ट के आरोपों के बाद SAI ने रद्द किया कोच आर के शर्मा का कॉन्ट्रैक्ट

SAI ने जांच समिति की शुरुआती रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए आरके शर्मा का कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है.

post-main-image
कोच आरके शर्मा हुए सस्पेंड (Twitter)

भारतीय स्प्रिंट टीम के चीफ कोच आरके शर्मा (RK Sharma) को बर्खास्त कर दिया गया है. शर्मा पर भारत की एक टॉप महिला साइकलिस्ट ने अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया था. स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) ने जांच कमिटी की शुरुआती रिपोर्ट पर एक्शन लेते हुए आरके शर्मा का कॉन्ट्रैक्ट खत्म किया. शिकायत के बाद गठित हुई इस कमिटी ने महिला साइकलिस्ट द्वारा लगाए गए आरोपों को सच पाया.

सही निकले आरोप!

जांच समिति की शुरुआती रिपोर्ट आने के बाद SAI ने बयान जारी कर बताया कि कोच पर लगे आरोप सही पाए गए हैं. SAI ने कहा,

‘स्लोवेनिया के विदेशी दौरे के दौरान कोच के खिलाफ अनुचित व्यवहार की शिकायत के मामले की सुनवाई के लिये जांच समिति गठित की थी. समिति ने बुधवार को अपनी शुरुआती रिपोर्ट सौंप दी और शुरुआती रिपोर्ट में एथलीट के आरोप सही पाए गए हैं.’

SAI की तरफ से आगे कहा गया, 

‘कोच को भारतीय साइकलिंग महासंघ (CFI) की सिफारिश पर रखा गया था, जिनका SAI के साथ कॉन्ट्रैक्ट था. रिपोर्ट के बाद SAI ने तुरंत प्रभाव से कोच का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया है.'

पूरा दल बुलाया गया वापस

शिकायत करने वाली साइकलिस्ट पांच पुरुष और एक महिला सदस्यों वाले भारतीय दल का हिस्सा थीं. यह दल 15 मई को स्लोवेनिया ट्रेनिंग ट्रिप पर गया था. इस दल को पहले तय समय के अनुसार 14 जून को वापस लौटना था. SAI ने शिकायत करने वाली साइकलिस्ट को पहले ही वापस बुला लिया था. अब उन्होंने पूरे दल को ही समय से पहले बुलाने का फेैसला किया है.

साइकलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ओंकार सिंह ने PTI को बताया कि SAI ने इस टूर को तत्काल प्रभाव से खत्म करने का फैसला किया है. ओंकार सिंह ने कहा, 

‘ट्रेनिंग को समय से पहले ही खत्म करने का फैसला किया गया है. SAI के अधिकारी ने CFI से बात कर कहा कि कोच आरके शर्मा सहित पूरे दल को स्लोवेनिया से तुरंत वापस बुलाया जाएगा.’

एथलीट ने लगाए थे गंभीर आरोप

महिला साइकलिस्ट ने अपनी शिकायत में बताया था कि कोच आरके शर्मा उनके साथ सोना चाहते थे. शिकायत में महिला एथलीट ने कहा कि कोच जबरदस्ती उनके कमरे में घुस गए थे. और ट्रेनिंग के बाद उन्हें मसाज ऑफर की. द इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि कोच महिला साइकलिस्ट को पत्नी बनाना चाह रहा था. और इसको लेकर वो उन पर दबाव डाल रहा था. एथलीट द्वारा मना किए जाने के बाद उन्होंने उनके घर पर फोन किया और कहा कि इस एथलीट की शादी करा देनी चाहिए. क्योंकि इस खेल में उसका कोई करियर नहीं है.

कैप्टन हार्दिक पांड्या बनेंगे रोहित की कप्तानी के लिेए खतरा?