The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

IPL 2020 : महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई इंडियंस को करारा झटका दिया, कमाई पर पड़ेगा गहरा असर

कुछ ही हफ्तों में शुरू होगा IPL.

post-main-image
IPL2020 में Mumbai Indians Fans को घर से ही अपनी टीम का सपोर्ट करना होगा. (फोटो ट्विटर)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL). दुनिया की सबसे बड़ी घरेलू T20 क्रिकेट लीग. IPL 2020 शुरू होने में तीन हफ्तों से भी कम वक्त बचा है. इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने IPL ऑर्गनाइजिंग कमिटी को बड़ा झटका दिया है. महाराष्ट्र स्टेट कैबिनेट ने बुधवार, 11 मार्च को मीटिंग की. इस मीटिंग में IPL मैचों के टिकट बेचने पर बैन लगाने का फैसला किया गया. कैबिनेट के फैसले के बाद अब मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मैचों की टिकट नहीं बिक पाएगी. यह फैसला भीड़ इकट्ठी होने से रोकने के लिए किया गया है. टाइम्स ऑफ इंडिया ने सरकारी सूत्रों के हवाले से इसकी पुष्टि की है. सूत्र ने कहा,
'यह कदम वायरस को फैलने से रोकने के लिए सावधानी के तौर पर उठाया गया है.'
महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले के बाद 29 मार्च को मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच होने वाला सीजन ओपनर बिना फैंस के खेला जा सकता है. मुंबई में टिकट सेल रोकने पर सरकार आगे कोई और फैसला कर सकती है.

# फिर होगी मीटिंग

इस सीजन का पहला गेम होस्ट करने वाला मुंबई इंडियंस 18 या 20 मार्च तक वैसे भी टिकट सेल शुरू नहीं करने वाला था. यह फैसला कैबिनेट के ताजा फैसले से पहले लिया जा चुका था. सोर्सेज के मुताबिक,
'यह आज की कैबिनेट मीटिंग के चलते नहीं है. MI ने पहले ही तय किया था कि टिकट सेल IPL के शुरू होने से एक हफ्ते पहले ही शुरू करेंगे. इसलिए अभी और 20 तक सभी पार्टियों के पास पर्याप्त मौका है कि वह इस मामले पर सचेत होकर फैसला कर सकें.'
इस मामले पर राज्य सरकार आने वाले दिनों में एक बार फिर से मीटिंग करेगी. हालांकि इस मामले पर सरकार ने मुंबई इंडियंस को ऑफिशियली कोई सूचना नहीं दी है. अगर टिकट बिक्री बैन की जाती है तो इसका पूरा नुकसान फ्रेंचाइजी को उठाना होगा. MI से जुड़े एक सूत्र ने कहा,
'गेट मनी से होने वाला हर नुकसान फ्रेंचाइजी को उठाना होगा. लेकिन अभी जबकि वायरस से राहत मिलती नहीं दिख रही, इस बारे में कोई भी नहीं सोच रहा. फैंस की सेफ्टी सबसे महत्वपूर्ण है, भले ही इसके चलते उन्हें स्टेडियम की जगह अपने घरों में बैठकर मैच देखना पड़े.'
सरकार के इस फैसले के बाद अब देखने वाली बात होगी कि IPL फ्रेंचाइजी इस मामले में क्या फैसला लेती हैं.
66 गेंदों पर 175 रन पीटने वाले क्रिस गेल को किस बात की कसक थी?