कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में भारतीय क्रिकेट टीम गोल्ड मेडल जीतने से चूक गई. फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलियन टीम के हाथों 9 रन से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम आखिरी के ओवर्स में लगातार अंतराल पर विकेट खोकर इस मैच को गंवा दिया. इसके साथ ही टीम को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा. इस हार के बाद भी भारतीय टीम के अच्छे प्रदर्शन की तारीफ की जा रही है. सोशल मीडिया पर गोल्ड मेडल से चूकने के बावजूद भी टीम इंडिया के धुंरधरों के साहसिक प्रदर्शन की चर्चा हो रही है. हालांकि भारतीय मेंस टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन (Mohammad Azharuddin) की राय बाकी फैन्स से इतर है. उन्होंने फाइनल में चुकने के बाद भारतीय महिला टीम पर निशाना साधा है. जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी क्लास लगा दी. देखिए वीडियो.
Ind vs Aus क्रिकेट मैच में गोल्ड मेडल से चूकी टीम इंडिया को अजहरूद्दीन ने बकवास बता दिया
12:17 PM Aug 09, 2022 | पुनीत त्रिपाठी
Advertisement
Advertisement