30 नवंबर 2022. भारत-न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज़ खत्म हो गई है. भारत ने सीरीज़ को 1-0 से गंवा दिया है. इस तारीख को याद रखिएगा क्योंकि अब से ठीक एक साल बाद 2023 में इस वक्त पर हमें वनडे क्रिकेट का नया चैम्पियन मिल चुका होगा. और आज के वक्त को ज़हन में रखते हुए हम आपको ये भी बताने वाले हैं कि वो चैम्पियन भारत नहीं होगा. ये बात सुनकर इंडियन क्रिकेट फैन्स बुरा मान सकते हैं. लेकिन अब वक्त आ गया है कि हमें बुरा मानना ही होगा. क्योंकि भले ही हम विश्वकप 2023 अपने घर में खेलने वाले हों. लेकिन जो हाल हमारा है, इतिहास गवाह है, इस हाल में विश्वकप नहीं जीते जाते. देखिए वीडियो.
Advertisement
This browser does not support the video element.