The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

धोनी के घुटने पर अपडेट देते हुए ये क्या बता गए CSK के CEO!

CSK ने जीत की कोई पार्टी नहीं की?

post-main-image
चेन्नई के प्लेयर्स ने नहीं की जीत की पार्टी! (पीटीआई)

IPL2023 खत्म हो चुका है. CSK को चैंपियन बनाने के बाद कप्तान धोनी ने उम्मीद जताई कि वह अगले सीजन भी खेलेंगे. गुजरात के खिलाफ़ हुए फाइनल के बाद धोनी बोले,

'अगर आप परिस्थिति के हिसाब से देखें, तो ये रिटायरमेंट अनाउंस करने का बेस्ट टाइम है. यह मेरे लिए बहुत आसान होगा कि मैं शुक्रिया बोलकर रिटायर हो जाऊं. लेकिन मेरे लिए कठिन काम ये है कि मैं नौ महीने कड़ी मेहनत कर एक और IPL सीजन खेलने की कोशिश करूं. शरीर का हाल देखना होगा.'

धोनी ने शरीर के हाल पर जोर इसलिए दिया, क्योंकि वह इस पूरे सीजन घुटने में तकलीफ़ के साथ खेले थे. और अब CSK के CEO कासी विश्वनाथ ने कहा है कि वह मुंबई में स्पोर्ट्स ऑर्थोपेडिक्स की राय लेंगे. इसके बाद अपने इलाज पर फैसला करेंगे.

धोनी ने IPL2023 का पूरा सीजन बाएं घुटने में पट्टियां बांधकर बिताया है. कीपिंग के वक्त वह ठीक लग रहे थे. लेकिन बैटिंग के वक्त रनिंग बिटवीन द विकेट इतनी शार्प नहीं रही. मनोरमा के मुताबिक कासी ने कहा,

'हां, ये सच है कि धोनी अपने बाएं घुटने की चोट के लिए डॉक्टर्स की राय लेंगे और फिर फैसला करेंगे. अगर सर्जरी का सुझाव मिला, तो इसका पता सिर्फ़ रिपोर्ट्स आने के बाद ही चलेगा, यह पूरी तरह से उनका फैसला होगा.'

विश्वनाथ से यह भी पूछा गया कि क्या धोनी अगले सीजन ना खेलने का फैसला कर टीम पर्स में 15 करोड़ बढ़ा सकते हैं? विश्वनाथ बोले,

'ईमानदारी से कहूं तो हम इस तरफ सोच भी नहीं रहे हैं क्योंकि हम अभी तक इस स्टेज पर नहीं पहुंचे हैं. यह पूरी तरह से धोनी की कॉल होगी. लेकिन मैं ये जरूर बोल सकता हूं कि CSK में हम ऐसा कुछ सोच भी नहीं रहे.'

विश्वनाथ से यह भी पूछा गया कि क्या टीम के मालिक श्रीनिवासन ने ट्रॉफ़ी जीतने के बाद प्लेयर्स से बात की थी? और साथ ही क्या कोई सेलिब्रेशन हुआ था. जवाब में विश्वनाथ बोले,

'वह बहुत खुश हैं लेकिन सेलिब्रेशन जैसा कुछ नहीं हुआ. प्लेयर्स अहमदाबाद से ही निकल गए. साथ ही अगर आपने CSK को देखा हो, तो हम कभी भी बहुत ज्यादा सेलिब्रेट नहीं करते.'

इससे पहले इंडिया टुडे से जुड़े प्रमोद माधव ने रिपोर्ट किया था कि श्रीनिवासन, IPL 2023 में CSK की जीत पर बहुत खुश हैं. और उन्होंने 30 मई की सुबह धोनी से फ़ोन पर बात की थी.
उन्होंने धोनी से कहा,

‘आप बेहतरीन कप्तान हैं. आपने एक चमत्कार किया है. सिर्फ आप ये कर सकते थे. हमें सभी खिलाड़ियों और टीम के बाकी लोगों पर गर्व है.’

श्रीनिवासन ने CSK की बड़ी जीत का जश्न मनाने के लिए धोनी और बाकी टीम मेंबर्स को चेन्नई आने का न्यौता भी दिया था. श्रीनिवासन ने धोनी के फ़ैन्स का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा,

‘IPL का ये ऐसा सीजन था, जिसमें फ़ैन्स ने दिखाया कि वे धोनी से कितना प्यार करते हैं. हम भी उनसे उतना भी प्यार करते हैं.’

धोनी घुटने के इलाज के बाद अगले सीजन भी खेलते दिख सकते हैं. उन्होंने फाइनल के बाद कहा था कि वो चाहते हैं कि अगले सीजन भी खेलने लौटें. हालांकि काफी कुछ उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा.

वीडियो: धोनी की टीम CSK चैंपियन इस कारण बनी