ऑस्ट्रेलिया से मिले 91 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित ने शानदार बैटिंग की और भारत को मैच जिता दिया. इस मैच में वैसे तो टीम इंडिया के लिए अधिकतर चीज़ें सही रही. लेकिन रोहित और टीम मैनेजमेंट के एक फैसले पर सवाल पूछे जा रहे हैं. दरअसल कई क्रिकेट फैन्स ये पूछ रहे हैं कि आखिर क्यों बैटिंग पोज़ीशन में बदलाव कर ऋषभ पंत से ऊपर दिनेश कार्तिक को खेलने भेजा गया. रोहित ने कहा- ये देखकर अच्छा लगा कि DK ने मैच अच्छे से फिनिश किया. उन्हें क्रीज़ पर वक्त बिताए थोड़ा वक्त हो चला है. हमने सोचा कि ऋषभ पंत को भेजा जाए. लेकिन डेनियल सैम्स ऑफ कटर्स डाल रहे थे. इसलिए मैंने सोचा कि DK को आना चाहिए. वो हमारे लिए फिनिशर का रोल प्ले भी कर रहे हैं. देखिए वीडियो.
Advertisement