The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

अर्जेंटीना और मेसी की जीत पर शाहरुख ने जो कहा वो आपको इमोशनल कर देगा!

पीएम मोदी ने फ्रांस से क्या कहा?

post-main-image
Shah Rukh Khan_Messi

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में हराते हुए खिताब अपने नाम कर लिया है. अर्जेंटीना के लिए अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे लियोनल मेसी ने अपने वर्ल्ड कप करियर का अंत शानदार तरीके से किया है. रेगुलर टाइम में स्कोर 2-2 से बराबरी पर था और फिर अतिरिक्त समय में भी स्कोर 3-3 से बराबर हुआ. इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को 4-2 से अपने नाम कर लिया.

अर्जेंटीना और मेसी की ये जीत कितनी बड़ी है इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि भारत के दिग्गज़ों ने भी इस पर बधाई संदेश दिया है. पीएम नरेन्द्र मोदी, सचिन तेंडुलकर, शाहरुख खान ने भी अर्जेंटीना और मेसी की जीत पर ट्वीट किए हैं.

पीएम मोदी ने अर्जेंटीना के प्रेसिडेंट अलबर्टो फर्नांडिज़ को टैग करते हुए ट्वीट कर कहा,

'यह सबसे रोमांचक फुटबॉल मैचों में से एक के रूप में याद किया जाएगा! #FIFAWorldCup चैम्पियन बनने पर अर्जेंटीना को बधाई! उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. शानदार जीत पर अर्जेंटीना और मेसी के लाखों भारतीय प्रशंसक खुश हैं!'

पीएम मोदी ने फ्रांस के लिए भी ट्ववीट किया. उन्होंने इमैनुअल मैक्रों को टैग करते हुए लिखा,

'#FIFAWorldCup में उत्साहपूर्ण प्रदर्शन के लिए फ़्रांस को बधाई! उन्होंने फाइनल तक अपने कौशल और खेल से फुटबॉल प्रशंसकों को खुश किया.'

पीएम मोदी के अलावा सचिन तेंडुलकर ने ट्वीट कर कहा,

'मेसी के लिए ऐसा करने पर अर्जेंटीना को बहुत-बहुत बधाई! जिस तरह से उन्होंने विश्वकप कैम्पेन की शुरुआत की उससे शानदार वापसी की. एक्सट्रा टाइम के आखिर में शानदार सेव करने के लिए मार्टिनेज़ का खास ज़िक्र. यह मेरे लिए स्पष्ट संकेत था कि अर्जेंटीना अब विश्वकप जीत लेगा.'

शाहरुख खान ने मैच के बाद ट्वीट किया और लिखा,

'हम अब तक के सर्वश्रेष्ठ विश्व कप फाइनल में से एक के समय में जी रहे हैं. मुझे अपनी माँ के साथ एक छोटे से टीवी पर WC देखना याद है.... अब वही उत्साह अपने बच्चों के साथ!! और हम सभी को प्रतिभा, कड़ी मेहनत और सपनों में विश्वास दिलाने के लिए धन्यवाद #मेसी!!'

भारतीय हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने इस जीत के बाद मेसी को बधाई दी और लिखा,

'मेसी ने कर दिखाया.'

युवराज सिंह ने भी अर्जेंटीना की जीत पर ट्वीट किया. उन्होंने कहा,

'फुटबॉल का अविश्वसनीय खेल! #मेसी और अर्जेंटीना के लिए इसका क्या मतलब है इसे शब्दों में व्यक्त करना मुश्किल है, ये बिल्कुल वैसा है, जब लड़कों के एक खास समूह ने 10 नंबर के लिए ऐसा किया था !! साल #2011 में. अर्जेंटीना के सभी प्रशंसकों को बधाई.'

आगे युवराज ने अपने ट्वीट में एम्बाप्पे का नाम भी लिखा और उसके आगे बो वाला इमोजी बनाया. 

कुलदीप यादव ने दिलाई भारत को जीत, अपनी बॉलिंग पर क्या कहा?