लियोनल मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना ने 18 दिसंबर की रात फाइनल में फ्रांस को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. मैच पेनल्टी शूटआउट तक गया. जहां अर्जेंटीना ने 4-2 से जीत अपने नाम की. मैच के बाद अर्जेंटीना के खिलाड़ी जीत के जश्न में डूबे थे. इसके कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर आ रहे हैं. लेकिन अर्जेंटीना के ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में अर्जेंटीना टीम के सभी खिलाड़ी खुशी में झूमते नजर आ रहे हैं. सारे खिलाड़ी डांस कर रहे हैं. लेकिन जश्न के बीच अर्जेंटीना के खिलाड़ी फ्रांस के स्टार प्लेयर किलियन एम्बाप्पे का मजाक उड़ाते हुए दिखे. अर्जेंटीना के खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में एक मिनट का मौन रखा. और कहा कि ये मौन एम्बाप्पे के लिए है जो अब मर चुका है.
अर्जेंटीना के खिलाड़ी एमिलियानो मार्टिनेज़ को अपनी टीम के साथ नाचते हुए देखा जा सकता है. मार्टिनेज़ चिल्लाते हुए कहते हैं कि “एक मिनट्स साइलेंस फॉर…फॉर एम्बाप्पे हू इज डेड (a minute’s silence for…for Mbappe who is dead!).” पूरे वीडियो में अर्जेंटीना के खिलाड़ी हंसते हुए दिख रहे हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर कुछ लोग इस वीडियो पर आपत्ति भी जता रहे हैं.
एम्बाप्पे ने कहा था ‘दक्षिण अमेरिकी टीमें कमजोर होती हैं’
गोल डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल मई के महीने में फ्रांस के स्ट्राइकर एम्बाप्पे ने कहा था कि यूरोपीय देश वर्ल्ड कप के लिए दक्षिण अमेरिकी देशों से बेहतर तैयार होते हैं. एम्बाप्पे के मुताबिक ऐसा इसलिए होता है क्योंकि यूरोपीय देश आपस में हाई लेवल के मैच खेलते हैं. वहीं अर्जेंटीना और ब्राजील जैसे देश ऐसे मैच आपस में नहीं खेलते हैं. इसपर अर्जेंटीना के खिलाड़ी मार्टिनेज़ ने जवाब भी दिया था. मार्टिनेज़ ने कहा था,
“एम्बाप्पे को फुटबॉल की ज्यादा समझ नहीं है. उन्होंने कभी दक्षिण अमेरिका में खेला नहीं है. अगर आपके पास एक्सपीरियंस नहीं है तो अच्छा होगा कि आप इस बारे में बात न करें.”
मार्टिनेज़ ने दिखाया फाइनल में दम
अर्जेंटीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज़ ने टीम को जिताने में अहम रोल निभाया है. FIFA वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में मार्टिनेज़ ने पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस का एक गोल रोका था. इससे पहले मैच में इंजरी टाइम के दौरान 120+3वें मिनट पर मार्टिनेज़ ने कोलो मुआनी का एक शॉट गोल पर जाने से बचा लिया था. जिसके बाद मैच का नतीजा पेनल्टी शूटआउट से निकला था. मार्टिनेज़ को अपने प्रदर्शन के लिए गोल्डन बूट का अवार्ड दिया गया.
Mbappe ने जीता गोल्डन बूट
फ्रांस के किलियन एम्बाप्पे ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 8 गोल किए हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में गोल्डन बूट का अवार्ड अपने नाम किया. फाइनल मुकाबले से पहले एम्बाप्पे और मेसी दोनों के नाम 5-5 गोल थे. लेकिन खिताबी मुकाबले में मेसी ने 2 और एम्बाप्पे ने 3 गोल किए. यानी एम्बाप्पे ने फाइनल में गोल की हैट्रिक लगाई.
वीडियो- मेसी बने वर्ल्ड चैंपियन लेकिन 23 साल के ये लड़का हर किसी की जुबां पर छाया हुआ है