The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

खिलाड़ी ने छक्के मार-मार गेंदें गुम कर किया इतना नुकसान, कोच ने कहा- भाई तू रहने दे!

धुरंधर खिलाड़ी अब इंटरनेशनल क्रिकेट में मचा रहा धमाल.

post-main-image
भारतीय क्रिकेट टीम (AP)

दीपक हूडा (Deepak Hooda). भारतीय क्रिकेट टीम के लकी चार्म. IPL 2022 से ही हूडा कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. फ्रेंचाइज़ी लीग में बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत उनको इंडियन टीम में भी मौका मिला. जिसके बाद से वो लगातार टीम का हिस्सा रहे हैं. हूडा ने IPL के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अपनी छाप छोड़ी है.

हार्ड हिटिंग बैट्समैन के तौर पर टीम में जगह बनाने वाले हूडा ने अपने रोल को बखूबी अदा किया है. क्रिकेट पंडितों से लेकर कई दिग्गज खिलाड़ी लगातार उनकी तारीफ कर रहे हैं. हूडा मैदान पर अक्सर काफी लंबे लंबे छक्के लगाते हुए नजर आते हैं. जिसको लेकर टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने मज़ेदार किस्सा शेयर किया है.

#हार्ड हिटिंग' से परेशान करते थे Hooda

टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच ने दीपक हूडा के अंडर-19 के दिनों को याद करते हुए कहा कि प्रैक्टिस के दौरान उनके लंबे छक्के मारने से कोच परेशान हो जाते थे. cricket.com से बात करते हुए उन्होंने कहा,

‘दीपक को पावर हिटिंग काफी पसंद थी. वो अक्सर आकर पावर-हिटिंग सेशन करने की गुज़ारिश करते थे. कई कोच उनके हार्ड हिटिंग के चलते उनके साथ प्रैक्टिस सेशन में जाने से मना कर देते थे. वो अक्सर गेंद को स्टेडियम के बाहर मार देते थे. हम उनसे कहा करते थे कि आप मेरे साथ प्रैक्टिस सेशन में नहीं आ रहे हैं क्योंकि आप गेंद को स्टेडियम से बाहर मार देते हैं. और इस वजह से हमारी महंगी कूकाबुरा बॉल खो जाती है. जिसे लेकर वो हंसने लगते थे.’

#कोच किलर बुलाए जाते थे Hooda

आर श्रीधर ने आगे बताया कि अंडर-19 के दिनों में दीपक हूडा कोच किलर बुलाए जाते थे, क्योंकि उन्हें प्रैक्टिस करना काफी पसंद था. उन्होंने कहा,

‘मैं उन्हें अंडर-19 के दिनों से जानता हूं. वो तब भी काफी उत्साही और मेहनती थे. मैं उन्हें कोच किलर कहता था क्योंकि उन्हें प्रैक्टिस करना खूब पसंद था.’

#Hooda के नाम  मज़ेदार रिकॉर्ड

जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज़ जीत के साथ ही दीपक हूडा के नाम एक मजेदार रिकॉर्ड भी बनाया. दीपक ने जब से इंडिया के लिए डेब्यू किया है, और जिस जिस मैच में वो खेले उसे इंडिया ने जीता है. फिर चाहे वो T20 हो या वनडे. हूडा इंडियन टीम के साथ लगातार 17 मैच जीत चुके हैं. डेब्यू के बाद ये किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे लंबी विनिंग स्ट्रीक है. हूडा ने साल 2022 फरवरी में ही अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. इसके बाद हूडा के टीम में होते हुए भारत ने 8 वनडे और 9 T20 मुकाबले जीते हैं.

कैसे हुई एशिया कप टूर्नामेंट की शुरुआत?