एशिया कप 2022 में विराट कोहली फॉर्म में वापस कैसे आएंगे?

11:04 AM Aug 15, 2022 | पुनीत त्रिपाठी
Advertisement

This browser does not support the video element.

विराट कोहली (Virat Kohli). फॉर्म अच्छी हो या खराब, इनपर बातें होती रहती हैं. पूर्व पाकिस्तानी फास्ट बोलर आकिब जावेद (Aaqib Javed) ने विराट पर एक बड़ा बयान दिया है. आकिब का मानना है कि बाबर आज़म (Babar Azam), केन विलियमसन (Kane Williamson) और जो रूट (Joe Root) जैसे बल्लेबाज़ों की खराब फॉर्म का दौर विराट जितना लंबा नहीं होगा. आकिब जावेद का मानना है कि ये बल्लेबाज़ विराट से पहले अपनी फॉर्म से जुड़ी समस्याओं को हल कर लेंगे.

Advertisement

आकिब ने एक बातचीत के दौरान कहा कि विराट ऑफ-स्टंप लाइन से काफी वक्त से परेशान हैं और वो इस कमज़ोरी के बारे में कुछ ज्यादा ही सोच रहे हैं. पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप जीतने वाले आकिब ने ये भी कहा है कि बाबर, रूट और विलियमसन की तकनीक विराट से बेहतर है. देखिए वीडियो.

This browser does not support the video element.

Advertisement
Next