The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

IPL जीत की खुशी के बीच हार्दिक ने साधा अपना अगला लक्ष्य!

हार्दिक पांड्या इस जीत के जश्न में भी अपने लक्ष्य को भूले नहीं है. पांड्या की ख़िताब जीतने की भूख अभी कम नहीं हुई है.

post-main-image
अगले लक्ष्य की तरफ अग्रसर पांड्या (IPL)

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya). गुजरात टाइटंस को पहले ही सीज़न में खिताबी जीत दिलाने वाले कप्तान. वैसे तो किसी भी टूर्नामेंट को जीतने की खुमारी कुछ समय तक बनी रहती है, और उसमें भी जब जीत IPL की हो तो वो उसका काफी दिनों तक बना रहना स्वाभाविक है.

लेकिन हार्दिक इस जीत के जश्न में भी अपने लक्ष्य को भूले नहीं है. उनकी ख़िताब जीतने की भूख अभी कम नहीं हुई है. उन्होंने अपना मुख्य लक्ष्य सेट कर लिया है. IPL की खिताबी जीत के बाद उनका अगला निशाना T20 विश्व कप है. IPL2002 में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में वापसी करने वाले पंड्या इस साल होने वाले विश्व कप को हर हाल में जीतना चाहते हैं.

विश्व कप जीतना है

IPL की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने के बाद आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पंड्या ने बताया कि उनका अगला लक्ष्य विश्व कप जीतना है. पंड्या ने कहा,

‘चाहे कुछ भी हो जाए मैं भारत के लिए विश्व कप जीतना चाहता हूं. इसको जीतने के लिए मैं अपना सब कुछ दांव पर लगा सकता हूं. मेरा लक्ष्य टीम के लिए बेस्ट देना है. चाहे कितने भी मुकाबले खेल लूं भारत के लिए खेलना हमेशा से सपने के सच होने के जैसा होता है. मुझे भारतीय टीम के नजरिए से बहुत सारा प्यार और समर्थन मिला है.’

IPL जीतना स्पेशल

हार्दिक पंड्या के करियर का ये पांचवां IPL खिताब है. इससे पहले चार बार वो मुंबई की IPL जीत का हिस्सा रहे थे. अब पहली बार उन्होंने अपनी कप्तानी में ये खिताब जीता है. इसको लेकर पंड्या ने कहा,

‘निश्चित रूप से यह जीत स्पेशल हैं, क्योंकि मैं यहां कप्तान भी था. लेकिन इससे पहले मैंने जो चार जीते हैं, वे भी उतने ही खास हैं. IPL जीतना हमेशा खास होता है. मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत मानता हूं कि मैंने पांच फाइनल खेले हैं और पांच बार ट्रॉफी अपने नाम की है.’

बता दें कि IPL से पहले पंड्या के टीम में चयन को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे थे. पिछले साल हुए वर्ल्ड कप में भी उनका प्रदर्शन साधारण रहा था. इसके बाद से ही वो टीम से अंदर-बाहर होते रहे. जिसके बाद इस साल होने वाले विश्व कप में उनके चयन को लेकर संशय बन गया था. हालांकि इस IPL सीज़न में उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है.

IPL 2022 फाइनल के बाद सुपर स्ट्राइकर अवार्ड किेसे मिला?