The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

India vs Australia 1st ODI : मकर संक्रांति के दिन वानखेड़े के अंदर पहुंची पतंग

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चल रहा है पहला मैच.

post-main-image
Wankhede में आई पतंग को अंपायर को सौंपते David Warner
मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे मैच में भिड़ रही हैं. भारत ने टॉस हारकर पहले बैटिंग की. शिखर धवन के 74 रन की मदद से टीम इंडिया ने 255 रन बनाए. भारत ने स्लो शुरुआत की और ऑस्ट्रेलियन बोलर्स के आगे अंत तक कॉन्फिडेंट नहीं दिखे. शुरुआत में ही रोहित शर्मा के आउट होने के बाद राहुल और शिखर ने दूसरे विकेट के लिए 121 रन जोड़े. इसके बाद टीम इंडिया ने लगातार विकेट गंवाए. सिर्फ 30 रन जोड़कर राहुल, शिखर, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर वापस लौट गए. इसके बाद ऋषभ पंत 28 रन और रविंद्र जडेजा ने छठे विकेट के लिए 49 रन की पार्टनरशिप की.

# फैंस को आया मज़ा

इसके बाद टेलेंडर्स कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी ने मिलकर टीम को 250 का टोटल पार कराया. कुलदीप 49वें ओवर में आउट हुए. लेकिन इस बीच मैदान पर एक मज़ेदार वाकया हुआ. कहीं से उड़ती-उड़ती एक पतंग आ गई. डेविड वॉर्नर ने उसे उठाकर अंपायर को सौंपा. इसके बाद उन्होंने ऊपर की तरफ इशारा किया. ऐसा लगा कि पतंग का धागा स्पाइडरकैम के तारों में फंस गया था. ट्विटर पर इस घटना को लेकर खूब मौज ली गई.
कौन हैं वो लोग, जिनके नाम पर हर साल अवॉर्ड देता है BCCI?