The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

उमरान मलिक को बस 1 ओवर गेंदबाज़ी मिलने पर कप्तान हार्दिक पंड्या ने क्या कहा?

"....वह पुरानी गेंद से बोलिंग करना चाहता था."

post-main-image
जीत से गदगद हार्दिक पंड्या (cricketireland)

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya). IPL 2022 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में भी पंड्या ने अपनी कप्तानी का शानदार आगाज किया है. उनके अगुवाई में टीम इंडिया को आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 में जीत हासिल हुई है. भारतीय टीम ने आयरलैंड को 7 विकेट से हराकर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

इस जीत के बाद पहली बार 'मेन इन ब्लू' की कप्तानी कर रहे हार्दिक पंड्या काफी खुश नजर आए. पंड्या ने कहा कि जीत के साथ एक सीरीज का आगाज करना शानदार है. 

#Hardik's reaction

हार्दिक पंड्या ने जीत के बाद कहा कि एक टीम के रूप हमारे लिए जीत से शुरुआत करना काफी महत्वपूर्ण है. पंड्या ने कहा,

‘जीत के साथ एक सीरीज का आगाज करना शानदार है. हम खुशकिस्मत हैं कि बारिश के बावजूद हमें 12 ओवर का मैच मिल पाया. एक टीम के रूप हमारे लिए जीत से शुरुआत काफी महत्वपूर्ण है, इससे हम काफी खुश हैं.’

इस मुकाबले में डेब्यूटेंट तेज गेंदबाज उमरान मलिक को सिर्फ 1 ओवर का गेंदबाजी करने का मौका मिला. उमरान मलिक ने पारी का छठा ओवर डाला था ,जिसमें उन्होंने 14 रन दिए. हालांकि हार्दिक ने उमरान मलिक की तारीफ की और अगले मैच में उन्हें ज्यादा मौके देने की बात कही. पंड्या ने कहा,

‘उमरान ने IPL में अपनी फ्रेंचाइजी टीम (सनराइजर्स हैदराबाद) के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन मैं इस मैच में उमरान को ज्यादा मौके नहीं दे पाया. मैंने उससे बातचीत की और वह पुरानी गेंद से बोलिंग करना चाहता था. उम्मीद है कि अगले मैच में मैं उसको ज्यादा मौका दूं.’

साथ ही पंड्या ने आयरलैंड के बल्लेबाज़ हैरी टेक्टर की भी तारीफ की. पांड्या ने उम्मीद जताई कि टेक्टर आयरलैंड की क्रिकेट को आगे लेकर जाएंगे. पंड्या ने कहा,

‘हैरी टेक्टर ने मैच में शानदार बल्लेबाजी की. उनके द्वारा खेले गए कुछ शॉट हैरान करने वाले वाले थे. उम्मीद करता हूं कि वह आयरलैंड के क्रिकेट को और आगे ले जाएंगे.’

मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो ये मुकाबला बारिश से प्रभावित रहा, जिस कारण 12-12 ओवर का ही खेल हो पाया. मैच में भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मैच के शुरुआती ओवरों में भारतीय गेंदबाज़ों ने कमाल की स्विंग गेंदबाज़ी का मुज़ाहिरा किया. इस वजह से आयरलैंड ने महज 22 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए. लेकिन इसके बाद टेक्टर ने मोर्चा संभाला और मैदान के चारों तरफ शानदार शॉट्स खेलते हुए टीम को 4 विकेट के नुकसान पर 108 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया. टेक्टर ने महज 33 गेंदों पर 64 रनों की धुआंधार पारी खेली. जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे. भारत की तरफ से भुवनेश्वर, पंड्या, आवेश खान और चहल ने 1-1 विकेट हासिल किया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को दीपक हुड्डा और इशान किशन ने आक्रामक शुरुआत दिलाई. दोनों ने 2.4 ओवर में 30 रन जोड़े. इसके बाद पहले किशन और सूर्यकुमार पवेलियन लौट गए.  लेकिन इसके बाद दीपक हुड्डा कप्तान पंड्या और कार्तिक के साथ मिलकर टीम को 9.2 ओवर में ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया.  भारत के लिए हुड्डा 29 गेंद पर 47 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि पंड्या ने 12 गेंदों पर 24 और किशन ने 11 गेंदों पर 26 रन बनाए. T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 28 जून को खेला जाएगा.

विराट कोहली का ये वाला एटीट्यूड ही उनका फैन बनाता है