दुबई में इन दिनों इंटरनेशनल लीग T20 टूर्नामेंट खेला जा रहा है. जहां रविवार को डेज़र्ट वाइपर और शारजाह वॉरियर्स के बीच मैच खेला गया. इस मुकाबले में डेज़र्ट वाइपर की टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल की. हालांकि मैच में जीत हार से ज्यादा जो एक चीज सबसे ज्यादा चर्चा में रही, वो है वेस्टइंडीज के बोलर शेल्डन कॉट्रेल द्वारा डाली गई एक गेंद. ये बॉल इतनी खराब थी जिसे देख वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए.
मैच में शारजाह वारियर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 145 रन बनाए. जिसे डेज़र्ट वाइपर की टीम 16.4 ओवर में 3 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. हालांकि शारजाह की पारी के दौरान डेज़र्ट वाइपर के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल की गेंद चर्चा का विषय बन गई. गेंद इतनी खराब थी जिसे देखकर कमेंट्री कर रहे वीरेंद्र सहवाग को भी लालच आ गया.
#Cottrell ने डाली अजीब सी गेंद
ये वाकया शारजाह वॉरियर्स की पारी के पांचवें ओवर में हुआ. ओवर की पांचवीं गेंद कॉट्रेल के हाथ से छूटकर पिच से काफी दूर चली गई. जिस पर बल्लेबाज़ी कर रहे टॉम कोहलर ने दौड़ लगाते हुए शॉट लगाया और गेंद को 4 रनों के लिए बाउंड्री लाइन के बाहर भेज दिया. इसी दौरान कमेंट्री कर रहे वीरू पाजी ने कहा कि उनके जमाने में ऐसे तोहफे नहीं मिलते थे. उन्होंने कहा,
'आजकल बल्लेबाज़ों को तोहफे ऐसे मिल रहे हैं जिसका कोई जवाब नहीं. काश हमारे समय में भी ऐसी गेंदें मिलती. ऐसे तोहफे काश हमें भी मिलते.'
# बैटर को नहीं मिला कोई फायदा
हालांकि इस गेंद को बाउंड्री से बाहर भेजने के बावजूद टॉम कोहलर और उनकी टीम को कोई फायदा नहीं मिला. अंपायर ने इस गेंद को डेड बॉल करार दिया. क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था MCC के नियम 21.8 के अनुसार इस बॉल को डेड बॉल माना गया. नियम के मुताबिक,
'अगर गेंद पिच से इतनी दूर है कि स्ट्राइकर को गेंद को खेलने का प्रयास करने के लिए पिच को छोड़ने की आवश्यकता पड़ती है, तो अंपायर उस डिलीवरी को डेड बॉल घोषित करते हैं. साथ ही इसे नो बॉल भी माना जाएगा. यानी नो-बॉल के रूप में एक रन मिलेगा, लेकिन बल्ले से बनाए गए रन नहीं मिलेंगे.'
# मैच में क्या हुआ?
मैच की बात करें तो शारजाह वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए. शारजाह के लिए जो डेनली ने सबसे ज्यादा नाबाद 36 रन बनाए. जबकि मोहम्मद नबी ने 23 गेंदों में नाबाद 34 रन का योगदान दिया. जवाब में एलेक्स हेल्स के अर्धशतक की मदद से इस लक्ष्य को डेज़र्ट वाइपर ने 17वें ओवर में हासिल कर लिया. हेल्स ने 52 गेंदों में नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 83 रन की पारी खेली.