शुभमन गिल. भारत का अगला स्टार बल्लेबाज़. क्रिकेट फै़न्स ऐसा मानते हैं. शुभमन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में शानदार बैटिंग की है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाज़ी की और बोर्ड पर 480 रन टांग दिए. भारत को चाहिए था कोई ऐसा प्लेयर, जो क्रीज़ पर खड़ा रहे और टीम के लिए लंबी पारी खेले. युवा बल्लेबाज़ शुभमन ने ये काम किया है.
Advertisement
This browser does not support the video element.