The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की चोट कैसे टीम इंडिया के लिए वरदान साबित हो गई?

ये धुरंधर टीम इंडिया की जीत का सबसे बड़ा हीरा रहा.

post-main-image
टीम इंडिया ने जीती सीरीज़ (AP)

भारत ने ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) को आखिरी T20I में छह विकेट से हरा दिया है. जीत के साथ ही टीम इंडिया ने इस सीरीज़ को 2-1 से अपने नाम कर लिया. इस सीरीज़ के दौरान टीम के लिए कई खिलाड़ियों ने कमाल का खेल दिखाया. लेकिन भारतीय टीम की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे अक्षर पटेल (Axar Patel). शानदार प्रदर्शन के लिए अक्षर पटेल को 'मैन ऑफ द सीरीज़' चुना गया.

सीरीज़ के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट खोकर 186 रन बनाए. भारतीय टीम ने चार विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए. अक्षर पटेल ने मैच में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 33 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. टीम इंडिया के बोलिंग ऑलराउंडर ने 'मैन ऑफ द सीरीज़' चुने जाने के बाद अपनी कामयाबी का राज बताया.

# Axar ने जताई खुशी

अक्षर पटेल के मुताबिक उन्होंने ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं किया, जिस वजह से उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया. अक्षर ने कहा,

‘जब आप अच्छा करते हो और टीम सीरीज़ जीतती है तो काफी अच्छा लगता है. मुझे अभी लगता है कि मैं जो लाइन लेंथ डालता हूं, उसे मैं बैक करता हूं. अगर कोई बल्लेबाज़ बड़ा शॉट लगा भी देता है तो मैं वही करने का प्रयास करता हूं.’

पूरी सीरीज़ के दौरान उनके नाम सबसे ज्यादा आठ विकेट रहे. उन्होंने पहले मैच में 17 रन देकर तीन और दूसरे मैच में 13 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे. अक्षर के बाद सीरीज़ में सबसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया के नाथन एलिस के नाम रहे. उन्होंने एक मैच में तीन विकेट हासिल किए.

# Suryakumar ने दिखाया कमाल

जहां बोलिंग में अक्षर पटेल ने कमाल दिखाया, वहीं बैटिंग में सूर्यकुमार यादव ने शानदार प्रदर्शन किया. यादव के नाम सीरीज़ के तीन मैच में कुल 115 रन रहे. उनसे ज्यादा रन सिर्फ कैमरन ग्रीन ने बनाए. जिनके नाम 118 रन रहे. आखिरी मैच में भी सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंद में 69 रन की धुआंधार पारी खेली और मैन ऑफ द मैच चुने गए. जिसको लेकर उन्होंने कहा,

'मैच की जैसी परिस्थिति थी, मुझे उसी तरह की बल्लेबाज़ी करनी पड़ी. मैं हमेशा अपनी तरह से बैटिंग करना चाहता हूं. मुझे इससे कोई मतलब नहीं है कि ‘मुझे पहले गेंद पर चौका मिल जाए या फिर मैं आउट हो जाऊं. मुझे चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने में मजा आ रहा है. मुझे मालूम है कि यह आने वाला समय काफी चुनौतियों से भरा होगा लेकिन आपको हमेशा खुलकर खेलते स्मार्ट बने रहने की जरुरत है.’

सूर्यकुमार यादव इस साल टीम के सबसे इन फॉर्म T20 बैट्समैन हैं. बैटर की रैंकिंग में सूर्यकुमार दुनिया तीसरे नंबर पर हैं. वहीं रविंद्र जडेजा के चोटिल होने की वजह से अक्षर पटेल को टीम में जगह मिली. जो उनके और टीम, दोनों के लिए वरदान साबित हुआ. अक्षर वर्ल्ड कप की टीम में भी हैं. अगर उन्होंने अपनी फॉर्म बरकरार रखी तो टीम को इससे काफी फायदा मिलने वाला है.

जय शाह ऐसे ही BCCI सचिव पद पर नहीं बैठ गए हैं