14 तारीख से वर्ल्ड क्रिकेट की दो सुपरपावर्स यानी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टक्कर शुरू होने वाली है. इस सीरीज़ को लेकर जितने बेकरार भारतीय फैंस हैं. उनसे ज्यादा बेकरार हैं ऑस्ट्रेलिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर.
वॉर्नर ने न्यूज़ीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज़ खत्म होने के साथ ही अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला. इस पोस्ट में वॉर्नर ने भारतीय फैंस के लिए एक मैसेज लिखा है.
''इंडिया मैं आ रहा हूं!! ये तीन मैचों की शानदार सीरीज़ होगी. अपने सभी भारतीय फैंस से मिलने के लिए मैं बेकरार हूं.''
वॉर्नर के इस पोस्ट के जवाब में आईपीएल में उनकी टीम सनराइज़र्स हैदराबाद ने भी दिल बनाते हुए अपना जवाब भेजा. वॉर्नर के इस ट्वीट पर कई भारतीय फैंस ने स्वागत करने वाले ट्वीट किए हैं.
अंतराराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने के बाद से ही डेविड वॉर्नर कमाल की फॉर्म में हैं. भारत आने से पहले वॉर्नर ने न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में जमकर रन बनाए हैं. जिसमें शतक और तीहरे शतक भी शामिल हैं.
वहीं ऑस्ट्रेलिया के साल 2019 के आखिरी वनडे मैच जो कि विश्वकप में खेले गए. उनमें भी उनका बल्ला खूब चला था. ऐसा नहीं है कि वॉर्नर सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में अपने होम ग्राउंड पर धाकड़ बल्लेबाज़ हैं. उन्होंने भारत में पांच वनडे खेले हैं. जिसमें उन्होंने 49 के औसत से 245 रन बनाए हैं. इसके अलावा भारत में टी20 और टेस्ट में भी उन्होंने खूब रन बनाए हैं. डेविड वॉर्नर की विस्फोटक बल्लेबाज़ी की वजह से ही उनके दुनियाभर में फैंस मौजूद हैं.
Advertisement
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाजॉ डेविड वॉर्नर की फाइल फोटो: World Cup Facebook
ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ तीन मैचों की सीरीज़ का पहला मुकाबला 14 जनवरी को मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा. जबकि दूसरा मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं तीसरा और आखिरी मैच एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम बैंगलुरु में 19 जनवरी को होगा.
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में विराट कोहली को पसंद आई नवदीप सैनी और जसप्रीत बुमराह की ये चीज़