The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

'इंदौर की पिच को देख केएल राहुल से ज्यादा खुश शायद ही कोई और होगा'

'पिच खराब है या हमारी बैटिंग?'

post-main-image
विराट कोहली (PTI)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच शुरू हो चुका है. इंदौर में खेले जा रहे इस मुकाबले में इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. हालांकि ये फैसला अच्छा साबित नहीं हुआ. और ऑस्ट्रेलियन स्पिनर्स के सामने इंडियन बैटिंग ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.

भारतीय टीम अपनी पहली पारी में महज 109 पर सिमट गई. केएल राहुल की जगह टीम में शामिल किए गए शुभमन गिल भी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. और ऐसा होते ही फ़ैन्स ने इंदौर की पिच पर भड़ास निकालनी शुरू कर दी.

एक ट्विटर यूजर ने केएल राहुल और रोहित शर्मा की फोटो शेयर करते हुए लिखा,

‘इस पिच पर नहीं खिलाने के लिए रोहित भाई आपका धन्यवाद.’

वहीं एक और यूजर ने लिखा,

‘आज की पिच देखने के बाद सबसे ज्यादा खुश केएल राहुल होंगे.’

वहीं एक और यूजर ने केएल राहुल की फोटो शेयर कर कैप्शन दिया,

‘इस मैच के पिच क्यूरेटर केएल राहुल ही हैं.’

एक और यूजर ने इंदौर की पिच को लेकर सवाल करते हुए लिखा,

‘आज क्या पिच खराब है या हमारी बैटिंग?’

वहीं एक और यूजर ने ट्वीट किया,

‘इस पिच पर नहीं खिलाने के लिए मैं द्रविड़ सर और रोहित शर्मा को धन्यवाद देता हूं- केएल राहुल.’

ऑस्ट्रेलियन टीम जब से भारतीय दौरे पर आई है, तब से पिच को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. नागपुर और दिल्ली मे ंहुए पहले दोनों टेस्ट मैच का नतीजा तीन दिन के अंदर ही निकल गया. जहां ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज़ इंडियन स्पिनर्स का सामना नहीं कर पाए. लेकिन इंदौर की पिच टीम इंडिया के बैटर्स के लिए मुसीबत बन गई है. अब देखना होगा कि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, पिच में कोई बदलाव आता है या नहीं.

# टीम इंडिया की प्लेइंग-11: 

शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, एस. भरत, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज

#ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: 

ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, टी. मर्फी, नेथन लायन, मैथ्यू कुनमेन

वीडियो: Ind vs Aus के पहले टेस्ट मैच के बाद नागपुर की पिच पर जाडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के मज़े ले लिए!