The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

शेन वॉर्न और डेल स्टेन को पछाड़ नेथन लायन ने गजब का रिकॉर्ड बना दिया

जेम्स एंडरसन और डेनियल विटोरी को भी पीछे छोड़ा

post-main-image
नेथन लॉयन (PTI)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जिसमें टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 109 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलियन स्पिनर्स के आगे इंडियन बैटिंग ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. इस दौरान नेथन लायन (Nathan Lyon) ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

नेथन लायन के नाम एशिया में अब कुल 128 विकेट हो चुके हैं. इसके साथ ही वो एशियन कंट्रीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज़ बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में महान स्पिनर शेन वॉर्न को पीछे छोड़ा है. वॉर्न के नाम कुल 127 विकेट हैं. लायन ने जडेजा का विकेट लेकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया.

#पिछले मैच में भी बनाया था record

दूसरे टेस्ट मैच में श्रीकर भरत का विकेट लेने के साथ ही नेथन लायन ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया था. वो टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ 100 विकेट चटकाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियन बोलर बन गए थे. वर्ल्ड क्रिकेट में उनसे पहले ये कारनामा सिर्फ दो बॉलर्स ही कर पाए थे. श्रीलंकाई दिग्गज़ मुथैया मुरलीधरन के नाम भारत के खिलाफ 105 टेस्ट विकेट्स हैं. जबकि इंग्लैंड के स्टार सीमर जिमी एंडरसन के नाम भारत के खिलाफ 139 विकेट्स हैं. साथ ही पहले टेस्ट के दौरान वो बिना नो बॉल डाले टेस्ट क्रिकेट में 30 हजार गेंद डालने वाले पहले बोलर बन गए थे.

#Gill को मिला मौका

इस मुकाबले में भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं. केएल राहुल की जगह शुभमन गिल और मोहम्मद शमी की जगह उमेश यादव को टीम में जगह दी गई है. गिल की बात करें तो उन्होंने पिछले कुछ समय में तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं. नियमित कप्तान ​पैट कमिंस की जगह फास्ट बोलर मिचेल स्टार्क की वापसी हुई है. कमिंस की जगह इस मुकाबले में स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियन टीम की कप्तानी कर रहे हैं. जबकि चोट के कारण वापस ऑस्ट्रेलिया लौट चुके डेविड वॉर्नर की जगह ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को टीम में शामिल किया गया है.

#टीम इंडिया की प्लेइंग-11: 

शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, एस. भरत, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज

#ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: 

ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, टी. मर्फी, नेथन लॉयन, मैथ्यू कुन्हैनमेन

वीडियो: विराट कोहली ने अपनी कप्तानी और ICC ट्रॉफी नहीं जीतने पर क्या कहा?