The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

पॉन्टिंग ने किया कोहली को डिफेंड, बताया क्यों नहीं आ रहा है शतक!

कब आएगी विराट की सेंचुरी?

post-main-image
रिकी पॉन्टिंग और विराट कोहली (PTI)

ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट को जीत, चार मैच की सीरीज़ में वापसी की है. इस टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी बेहद साधारण रही थी. बाकी प्लेयर्स के साथ, टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) का भी बल्ला इस टेस्ट में खामोश रहा. इसी के साथ उनके टेस्ट शतक का इंतजार और लंबा हो गया.

कोहली ने नवंबर 2019 में आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया था. वहीं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान वो हाफ सेंचुरी भी नहीं लगा पाए हैं. ऐसे में दिग्गज ऑस्ट्रेलियन कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने उनके शतक के सूखे को लेकर बात की है.

# Ponting ने जताया भरोसा

दिग्गज ऑस्ट्रेलियन कप्तान के मुताबिक पिच पर टर्न और असमान उछाल की वजह से बैटिंग करना आसान नहीं रहा है. उन्होनें ICC रिव्यू में बात करते हुए कहा,

‘मैं इस सीरीज में किसी की फॉर्म के बारे में नहीं सोच रहा हूं, क्योंकि एक बल्लेबाज के तौर पर यह सीरीज़ किसी बुरे सपने से कम नहीं रही है. पहले दो टेस्ट मैच गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा टेस्ट जीतकर बढ़िया वापसी की.

हम सभी जानते हैं कि इस सीरीज़ में बैटिंग करना कितना मुश्किल रहा है. यह सिर्फ टर्निंग विकेट की वजह से नहीं, बल्कि असमान उछाल की वजह से भी हुआ है. क्योंकि आप हमेशा गेंद को जज करने की कोशिश करते हैं, जिस कारण बैटिंग करना मुश्किल हो जाता है.’

पॉन्टिंग ने कहा कि कोहली एक चैंपियन प्लेयर हैं. और वो जल्द ही फॉर्म में वापसी करेंगे. दिग्गज ऑस्ट्रेलियन कप्तान ने कहा,

‘जहां तक कोहली की बात है, तो मैं कई बार कह चुका हूं कि वो चैंपियन खिलाड़ी हैं. और ऐसे खिलाड़ी अपना रास्ता खुद ही बना लेते हैं. वो शायद अभी रन नहीं बना पा रहे हैं, लेकिन यह बात उनको खुद भी पता है. क्योंकि एक बल्लेबाज के तौर पर आपको पता होता है कि आप क्या कर रहे हैं. मैं उनको लेकर चिंतित नहीं हूं, क्योंकि मुझे पता है कि वो फॉर्म में वापसी करेंगे.’

मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के तीन टेस्ट की पांच इनिंग्स में कोहली सिर्फ़ 111 रन ही बना सके हैं. नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में उन्होंने 12 और दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट में 44 और 20 रन की पारियां खेली थीं. जबकि इंदौर में खेले गए तीसरे मैच में कोहली 22 और 13 रन ही बना सके थे. अब फ़ैन्स को अहमदाबाद टेस्ट के दौरान किंग कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद होगी.

वीडियो: विराट कोहली ने अपनी कप्तानी और ICC ट्रॉफी नहीं जीतने पर क्या कहा?