The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

'इसी पर हमने भी'...पिच को लेकर सवाल उठाने वालों को रोहित शर्मा ने बहुत सही जवाब दिया है

अश्विन ने भी कंगारुओं के सही मजे ले लिए

post-main-image
रोहित शर्मा और अश्विन (Twitter/BCCI)

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ में धमाकेदार शुरुआत की है. नागपुर में खेले गए मुकाबले में इंडियन टीम ने एक पारी और 132 रन से शानदार जीत दर्ज की. मैच में टीम की जीत के तीन सबसे बड़े हीरो रहे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin). रोहित ने जहां कप्तानी पारी खेली, वहीं अश्विन और जडेजा ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाया.

मैच खत्म होने के बाद स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने रोहित शर्मा से बात की. जिसका वीडियो BCCI ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है. बातचीत के दौरान अश्विन ने रोहित से पूछा,

‘आजकल सोशल मीडिया पर पिच को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है. खासतौर पर मेहमान टीम की तरफ से इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है, तो आप इस पर क्या कहना चाहेंगे?’

जिसका जवाब देते हुए रोहित ने कहा कि पिच दोनों टीम के लिए सेम थी, लेकिन फिर भी पता नहीं इसको लेकर इतनी बात क्यों हो रही .उन्होंने कहा,

‘यह सेम पिच है, जिसपर सभी ने बल्लेबाजी की है. यह आपकी क्षमता पर निर्भर करता है कि आप पिच पर कैसे खेलते हैं. इसका पिच से कोई लेना देना नहीं है. मुझे समझ नहीं आ रहा कि पिच के बारे में इतनी बातें क्यों हो रही है. मुझे बुरा लग रहा है कि बल्लेबाजों या गेंदबाजों के स्किल्स की बात नहीं हो रही, लेकिन हमें इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता.’

साथ ही रोहित ने बताया कि पिच पर बाउंस बराबर नहीं थी, इसलिए वो स्वीप शॉट्स खेलने से बचते रहे. उन्होंने कहा,

‘मैं अपने पुराने स्कूल प्रैक्टिस वाले मोड में चला गया था, जैसे डाउन द ट्रैक शॉट मारना, स्पिन को काटना, गेंद की पिच तक जाना, स्वीप शॉट भी एक अच्छा विकल्प था, लेकिन पिच पर बाउंस बराबर नहीं था, इसलिए मैंने अपने गेम में स्वीप को दूर रखा. मैं खराब गेंदों का इंतजार करता रहा और लंबी बल्लेबाजी करने की कोशिश की.’

# मैच में क्या हुआ? 

मैच की बात करें तो पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 177 रन पर आउट हो गई. वापसी कर रहे रविंद्र जडेजा ने पांच विकेट चटकाए. रोहित शर्मा ने जवाब में कप्तानी पारी खेल 120 रन बनाए. उनके बाद अक्षर पटेल और जड्डू ने पचासा जड़ भारत को 400 तक पहुंचाया. यानी भारत के खाते में 223 रन की लीड आई. 

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 100 रन का आंकड़ा भी नहीं पार कर सकी. भारत ने कंगारू बल्लेबाज़ों को स्पिन के जाल में फंसाया. अश्विन ने पांच, जड्डू ने दो और अक्षर ने एक विकेट लिया. बचा-खुचा काम मोहम्मद शमी कर गए. शमी ने दो विकेट्स लेकर ऑस्ट्रलिया को 91 पर ऑलआउट कर दिया. चार मैच की सीरीज़ में भारत ने 1-0 की बढ़त ले ली है. दूसरा टेस्ट दिल्ली में 17 फरवरी से शुरू होगा.

वीडियो: जडेजा पर आरोप लगाने वाले ऑस्ट्रेलियंस पहले ढंग से ये देख लेते तो अच्छा होता!