भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 सीरीज की शुरुआत मंगलवार, 20 सितंबर से हो रही है. 3 मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा. जिसके लिए दोनों टीम्स ने पूरी तरह से अपनी कमर कस ली है. इस सीरीज़ के पहले मुकाबले को लेकर दिग्गज क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने अपनी प्लेइंग इलेवन शेयर की है.
इस मैच से पहले टीम की कॉम्बिनेशन को लेकर लगातार बात की जा रही है. किसे टीम में रखा जाए और किसे टीम से बाहर किया जाए, इसको लेकर कई दिग्गज लगातार अपनी राय रख रहे हैं. अब पूर्व भारतीय ओपनर जाफर ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है. उन्होंने इस टीम में ऋषभ पंत, रवि अश्विन और अर्शदीप सिंह को जगह नहीं दी है.
#Rohit-Rahul करेंगे ओपनिंग
जाफर ने अपनी टीम में टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल राहुल को बतौर ओपनर जगह दी है. दोनों ही खिलाड़ियों को एशिया कप में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. ऐसे में दोनों ही खिलाड़ी अपनी खोई हुई लय को हासिल करना चाहेंगे. वहीं इस टीम में जाफर ने नंबर-3 पर विराट कोहली को जगह दी है. कोहली एशिया कप के दौरान अपने पुराने टच में दिखे थे. ऐसे में वो अपनी फॉर्म को सीरीज़ के दौरान भी बरकरार रखना चाहेंगे. वहीं नंबर-4 पर उन्होंने सूर्यकुमार यादव और नंबर-5 पर हार्दिक पंड्या को जगह दी है.
#2 स्पिनर्स को मिली जगह
जाफर ने अपनी टीम में विकेटकीपर के तौर पर दिनेश कार्तिक को जगह दी है. जबकि टीम में युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल के तौर पर 2 स्पिनर्स को जगह दी गई है. वहीं रविचंद्रन अश्विन को टीम में जगह नहीं दी गई है. वहीं टीम में 3 फास्ट बोलर्स जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल को चुना गया है. हालांकि टीम में उन्होंने युवा तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह को जगह नहीं दी है, जो कि काफी हैरान करने वाला है.
वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल ऑस्ट्रेलिया में किया जाना है, जिस वजह से ये सीरीज काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. वर्ल्ड कप में टीम की मेन प्लेइंग इलेवन क्या होगी, इसको लेकर भी लगातार बात की जा रही है. ऐसे में उम्मीद है कि पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ से टीम को इस माथापच्ची का हल मिलेगा.
#Wasim jaffer की प्लेइंग XI:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल.
कप्तान एलन बॉर्डर ने डीन जोंस के आउट होने का ऑप्शन क्यों दिया?