The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

कुलदीप यादव को प्लेइंग टीम से किया बाहर, ये क्या मज़ाक है!

दूसरे टेस्ट से ड्रॉप हुए कुलदीप यादव

post-main-image
कुलदीप यादव हुए ड्रॉप (Twitter)

भारत और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार, 22 दिसंबर से ढाका में शुरू हो चुका है.  इस टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है.  टीम इंडिया ने इस मैच को लेकर एक हैरान करने वाला फैसला लिया है. पिछले मैच के 'मैन ऑफ द मैच' कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को ड्रॉप कर जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.

31 साल के तेज गेंदबाज ने 12 साल के लंबे अंतराल के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है. उन्हें घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने का इनाम मिला है. इससे पहले उनादकट ने 16 अगस्त 2010 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था. जो उनका डेब्यू मैच भी था. इसके साथ ही उनादकट 4 साल से ज्यादा वक्त के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने मार्च 2018 में आखिरी T20 मैच खेला था.

#केवल 8 टेस्ट खेल पाए हैं Kuldeep

वहीं पहले टेस्ट मैच में कुलदीप यादव ने 8 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. साथ ही उन्होंने इस मुकाबले की पहली पारी में 40 रन भी बनाए थे. लेकिन बावजूद इसके चाइनामैन स्पिनर को ड्रॉप करने का फैसला समझ से परे है. साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले कुलदीप ने 5 साल में महज 8 टेस्ट मैच खेला है. इस दौरान वो 34 विकेट ले चुके हैं, जो बेहतरीन है. यहां चट्टोग्राम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में कुलदीप 22 महीने बाद कोई टेस्ट मैच खेलने उतरे थे. और उन्होंने कमाल का खेल दिखाया था.

#KL Rahul ने क्या कहा?

टीम इंडिया के कैप्टन केएल राहुल ने टॉस के दौरान कहा कि कुलदीप को बाहर रखने का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा,

‘हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे. हमें अच्छी क्रिकेट खेलने और पहली पारी में अच्छी गेंदबाजी करने की जरूरत है. विकेट में थोड़ी नमी है और हमें जल्दी विकेट लेने की जरूरत है. इस मैच में हमने एक बदलाव किया है, कुलदीप की जगह जयदेव को शामिल किया गया है. कुलदीप को बाहर रखने का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन यह उनादकट के लिए एक शानदार मौका है.’

#भारत की प्लेइंग XI: 

शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, आर. अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज.

#बांग्लादेश की प्लेइंग XI: 

नजमुल हुसैन शंतो, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, खालेद अहमद, तस्कीन अहमद.

वीडियो: फीफा प्रेसिडेंट जियानी इन्फेंटिनो ने बताया कि भारत को विश्व कप में लाने के लिए वो क्या कर रहे हैं.