The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

एजबेस्टन टेस्ट से पहले बेन स्टोक्स ने भारतीय टीम को दी बड़ी चेतावनी!

सीरीज़ में 2-1 से आगे है टीम इंडिया.

post-main-image
स्टोक्स ने दी टीम इंडिया को वॉर्निंग (FILE)

न्यूज़ीलैंड का सूपड़ा साफ करने के बाद इंग्लैंड टीम (England cricket team) का अगला मिशन भारतीय क्रिकेट टीम (Team india) के साथ है. 1 जुलाई से होने वाले एजबेस्टन टेस्ट में टीम हर हाल में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. इंग्लैंड की टीम पांच मैच की सीरीज़ में 2-1 से पीछे है, ऐसे में उनके पास जीत दर्ज करने के अलावा और कोई ऑप्शन बचा भी नहीं है.

और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ टीम ने जिस आक्रामक अंदाज में खेल दिखाया है, ऐसे में वो इस मुकाबले में फेवरेट टीम के तौर पर उतरेंगे. टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने इस मुकाबले से पहले हुंकार भरी है. स्टोक्स के मुताबिक टीम का अगला लक्ष्य भारतीय टीम को हराना है.

सेम माइंडसेट से खेलेंगे

न्यूज़ीलैंड को आखिरी टेस्ट में हराने के बाद स्टोक्स ने बताया कि टीम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ जिस माइंडसेट से खेली थी, ठीक उसी तरह भारत के खिलाफ आखिरी मैच में भी उतरेगी. स्टोक्स ने कहा,

‘भारत एक अलग टीम है, हमें अभी भी सीरीज ड्रॉ करनी है. हम बिल्कुल उसी मानसिकता के साथ सामने आएंगे जिसके साथ हम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले हैं. हमने पिछले तीन मुकाबलों में जिस तरह का क्रिकेट खेला है, भारत के खिलाफ ठीक उसी तरह का प्रदर्शन दोहराने की कोशिश करेंगे.’

मैकलम को जाता है क्रेडिट

बेन स्टोक्स के मुताबिक टीम की इस जीत का श्रेय कोच ब्रेंडन मैकलम और बाकी स्टाफ को जाता है. स्टोक्स ने कहा,

‘न्यूज़ीलैंड को हराना वास्तव में अच्छा रहा. कीवी टीम पर 3-0 से सीरीज जीतना एक खास शुरुआत है. जब मैंने कप्तानी संभाली, तो मैं टेस्ट क्रिकेट के प्रति लोगों की मानसिकता को बदलना चाहता था. ब्रेंडन मैकलम और बैकरूम स्टाफ को इस जीत का पूरा श्रेय जाता है.’

खराब दौर से गुजरी इंग्लैंड टीम

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England cricket team). पिछले काफी समय से ये टीम टेस्ट क्रिकेट जैसे खेलना भूल गई थी. एक के बाद मैच में टीम को लगातार मुंह की खानी पड़ रही थी. पिछले 17 मुकाबलों में टीम को महज एक मैच में जीत हासिल हुई थी. जिस वजह से टीम को कोच से लेकर कप्तान तक बदलना पड़ा.

इस सीरीज़ से ठीक पहले टीम की कप्तानी बेन स्टोक्स को दी गई, जबकि ब्रेंडन मैकलम को कोच बनाया गया. इसका फायदा भी उन्हें जल्द ही मिला. इन दोनों के नेतृत्व में टीम ने न्यूजीलैंड का 3-0 से सूपड़ा साफ किया. जिसके बाद अब टीम की नज़र भारत के खिलाफ सीरीज़ को बचाने पर है.