The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

एजबेस्टन टेस्ट जीतते ही इंग्लैंड क्रिकेट की शर्मनाक हरकत, फ़ैन्स ने लगा दी क्लास

ECB ने कोहली को किया ट्रोल

post-main-image
ECB की शर्मनाक हरकत (@englandcricket)

इंग्लैंड ने भारत को एजबेस्टन टेस्ट मैच में हराकर पांच मैच की सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म की. टीम ने बेहतरीन अंदाज में बैटिंग करते हुए जीत हासिल की. हालांकि इस जीत के बाद इंग्लैंड क्रिकेट के ऑफिशल हैंडल से कुछ ऐसा ट्वीट किया गया, जिसने क्रिकेट फ़ैन्स को काफी नाराज़ कर दिया. इस ट्वीट के जरिए इंग्लैंड क्रिकेट ने विराट कोहली (Virat Kohli) को ट्रोल करने की कोशिश की थी.

कोहली को किया ट्रोल!

मैच खत्म होने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट के जरिए कोहली को ट्रोल किया. इंग्लैंड क्रिकेट ने जॉनी बेयरस्टो और विराट कोहली की दो फोटोज शेयर की. एक फोटो में विराट और बेयरस्टो की कहासुनी देखी जा सकती है, जिसमें कोहली बेयरस्टो को चुप रहने का इशारा करते नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी फोटो में कोहली और जॉनी गले मिलते नज़र आ रहे हैं. इन तस्वीरों के कैप्शन में मुंह बंद करने की एक इमोजी शेयर की गई है.

फ़ैन्स ने जताई नाराजगी

इंग्लैंड के ऑफिशल ट्विटर हैंडल द्वारा ये ट्वीट आते ही भारतीय फ़ैन्स गुस्सा हो गए. एक यूजर ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा,

‘ऑफिशल ट्विटर हैंडल से मॉडर्न एरा के महानतम खिलाड़ी को ट्रोल करना शर्मनाक है. भले ही आपने मैच में जीत हासिल की लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप उनको ट्रोल करो.’

दूसरे यूजर ने लिखा,

‘हम ऑफिशल पेज से इस तरह की चीजों की उम्मीद नहीं कर सकते. यह काफी हास्यास्पद है. विराट जवाब देना अच्छे से जानते हैं. लिमिटेड ओवर सीरीज़ का इंतजार कीजिए.’

एक अन्य यूजर ने लिखा,

 ‘अपनी होम कंडीशन में सीरीज को ड्रॉ कर इंग्लैंड सेलिब्रेट कर रहा है. यही नई इंडियन टीम का डर है. आप वैसे भी भारत में सारी सीरीज़ हारते ही हो.’

एक और यूजर ने लिखा,

‘इंग्लैंड का ऑफिशल हैंडल भी अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए कोहली के नाम का इस्तेमाल कर रहा है.'

कोहली नहीं दिखा पाए कमाल

बताते चलें कि एजबेस्टन टेस्ट में भी विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा. वो इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. हालांकि इसके बावजूद मैदान पर उन्होंने अपनी एनर्जी से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. चाहे वो बेयरस्टो के साथ कहासुनी हो या मैदान पर उनका डांस करना. वो हमेशा ही मैदान पर कुछ ना कुछ करते नजर आ रहे थे.