The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

सूर्यकुमार को लेकर सही साबित हुई रोहित शर्मा की 11 साल पुरानी भविष्यवाणी!

हिटमैन ने तो 11 साल पहले ही बता दिया था.

post-main-image
रोहित की कप्तानी में SKY ने किया कमाल (Twitter/Suryakumar Yadav)

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav). इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी T20I में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े पॉजिटिव. पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही, लेकिन इसके बाद भी टीम अंत तक मैच में बनी रही. और इसकी सबसे बड़ी वजह सूर्यकुमार की बल्लेबाज़ी रही.

सूर्यकुमार ने मुश्किल हालात में भी ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली. उन्होंने क्रीज़ पर आते ही इंग्लैंड के बोलर्स पर काउंटर अटैक करना शुरू कर दिया. आउट होने से पहले तक उन्होंने टीम इंडिया को इस मैच में बनाए भी रखा. मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने SKY की जमकर तारीफ की. साथ ही SKY की इस बेहतरीन सेंचुरी के बाद रोहित शर्मा का 11 साल पुराना ट्वीट भी वायरल हो गया.

रोहित ने की थी भविष्यवाणी

सूर्यकुमार के शतक लगाते हुए रोहित की 11 साल पुरानी भविष्यवाणी सच होती दिखी. रोहित ने 10 दिसंबर 2011 को एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने सूर्यकुमार की तारीफ करते हुए कहा था कि भविष्य में इस खिलाड़ी पर नज़र रखी जाएगी. हिटमैन ने अपने ट्वीट में लिखा था,

‘अभी चेन्नई में BCCI के पुरस्कार समारोह में शामिल हुआ. इसमें कुछ बेहतरीन क्रिकेटर सामने निकलकर आ रहे हैं. मुंबई के सूर्यकुमार यादव को भविष्य में खेलते हुए देखना चाहता हूं.’

रोहित ने की तारीफ

रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ़ तीसरे T20I के बाद कहा कि सूर्यकुमार यादव इस फ़ॉर्मेट को पसंद करते हैं, उसके पास काफ़ी शॉट्स हैं. रोहित ने कहा,

'सूर्यकुमार यादव इस फ़ॉर्मेट को पसंद करते हैं, उसके पास काफ़ी शॉट्स हैं. वो कभी भी मोमेंटम को जाने नहीं देते. जबसे उन्हें इस टीम में मौका मिला है तब से उनकी बल्लेबाज़ी में काफी सुधार देखने को मिला है.'

सूर्यकुमार यादव ने बनाया रिकॉर्ड

सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी T20 में 117 रन की पारी खेली. इस पारी के दौरान सूर्यकुमार ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. वो ICC के फुल मेंबर देशों के बीच T20I क्रिकेट में चौथे या उससे नीचे बल्लेबाज़ी करते हुए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव T20I में भारत के लिए दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए हैं. इस लिस्ट में अब भी रोहित शर्मा पहले स्थान पर हैं. जिन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ़ इंदौर के मैदान पर 118 रन की पारी खेली थी.

पंत बल्लेबाजी के दौरान क्या कह गए कि हर कोई उसे सुनकर मजे़ ले रहा है