The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

संजू सैमसन फिर हुए ड्रॉप, फैन्स बोले- 'खत्म हुआ क्रिकेट क्रेज़, अब नहीं देखेंगे भारत का मैच'

संजू को अब क्यों ड्रॉप कर दिया.

post-main-image
संजू सैमसन. फोटो: AP

न्यूज़ीलैंड में इंडिया और किवी टीम की सीरीज़ से ज़्यादा बारिश चल रही है. T20 सीरीज़ का जमकर नुकसान करने के बाद अब वनडे सीरीज़ में भी बारिश की एंट्री हो गई है. भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच हैमिल्टन में खेले जा रहे दूसरे वनडे को बारिश के कारण रोकना पड़ा है. बारिश के चलते खेल रुकने से पहले भारत ने 4.5 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 22 रन बना लिए हैं. कप्तान शिखर धवन दो, जबकि शुभमन गिल 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

बारिश और मैच में क्या हुआ ये तो आपको बता दिया. लेकिन टॉस के साथ ही एक बार फिर इंडियन क्रिकेट टीम के फैन्स को बड़ा झटका लग गया. पहला तो भारत फिर से टॉस हारा, और दूसरा प्लेइंग इलेवन से एक बार फिर संजू सैमसन की विदाई हो गई. 

टॉस के साथ कप्तान शिखर धवन ने बताया कि दूसरे वनडे की टीम में दो बड़े बदलाव किए जा रहे हैं. शार्दुल ठाकुर की जगह दीपक चाहर को टीम में वापस लाया जा रहा है. वहीं संजू को टीम से बाहर कर के दीपर हूडा की टीम में एंट्री करवाई गई है. इसकी वजह टीम में एक्सट्रा बॉलिंग ऑप्शन बताया गया है. 

लेकिन संजू टीम से बाहर हों और सन्नाटा पसरा रहे. ऐसा नहीं होता. जैसे ही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान हुआ. सोशल मीडिया ट्विटर पर फिर से फैन्स ने संजू सैमसन हैशटैग ट्रेंड करवा दिया. आदर्श नाम के एक यूज़र ने लिखा, 

‘क्रिकेट क्रेज़ यहां खत्म होने जा रहा है. BCCI का बहुत बहुत शुक्रिया. वीरू से युवी, युवी से MSD और अब संजू सैमसन. संजू BCCI में हो रहे पक्षपात का शिकार हैं. जब तक ये नहीं रुकता, अब मैं भारतीय टीम का कोई मैच नहीं देखूंगा. किसी इनफॉर्म बल्लेबाज़ को टीम से बाहर करना बेहद खराब फैसला.’

राजू जांगिड़ नाम के एक संजू फैन ने लिखा,

'ये क्या चल रहा है? संजू को फिर से ड्रॉप कर दिया गया. क्या ये कोई मज़ाक है?'

तनुज नाम के यूज़र लिखते हैं, 

'संजू के लिए बुरा लग रहा है. वो इस मैच में नहीं खेल रहे और इस न्यूज़ीलैंड दौरे पर वो सिर्फ एक मैच में खेले. जिसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया. बदकिस्मती से उन्हें सिर्फ टीम कॉम्बिनेशन के नाम पर टीम से बाहर बैठना पड़ रहा है.'

देवराज सिंह ने ट्वीट कर कहा, 

‘संजू फिर से ड्रॉप. इन लोगों की क्या समस्या है. पिछले मैच में भारत 300 रन तक पहुंचा इसमें संजू का बड़ा योगदान था. और अब सीधे ड्रॉप कर दिया गया. वो ये सब डिज़र्व नहीं करते.’

संजू सैमसन वनडे क्रिकेट में बेहतरीन फॉर्म में हैं. पिछले दो साल में संजू ने वनडे टीम में रहते हुए 66 की औसत से 330 रन बनाए हैं. इस दौरान वो 10 में से पांच बार नॉट-आउट ही लौटे हैं. संजू के नाम वनडे क्रिकेट में दो अर्धशतक भी हैं. 

रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड ने क्या नसीहत दी?