The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

कोहली से किस बात की कुर्बानी मांग रहे हैं संजय मांजरेकर?

विराट पहले भी दे चुके हैं ऐसी कुर्बानी

post-main-image
विराट कोहली (PTI)

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच वनडे सीरीज़ की शुरुआत हो रही है. जहां बुधवार, 18 जनवरी को दोनों टीम्स के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा. श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं पाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) इस मुकाबले में खेलते दिखेंगे. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा ने साफ कर दिया है कि ईशान मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करेंगे.

किशन ने अब तक 10 वनडे मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने तीन बार मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी की है. लेकिन पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने ईशान को ओपनर के तौर पर खिलाने का सुझाव दिया है. मांजरेकर ने किशन के लिए विराट कोहली से त्याग देने की बात कही है. 

#Manjrekar ने दिया सॉल्यूशन

मांजरेकर के मुताबिक किशन को ओपनिंग जबकि गिल को नंबर-3 पर खिलाया जा सकता है. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के एक प्रोग्राम में कहा,

‘यह सब कुछ पेचीदा दिख रहा है. इससे एक खिलाड़ी को जरूर निराशा होगी. लेकिन सभी समस्याओं को सुलझाने के लिए मेरे पास एक आइडिया है. शुभमन गिल नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए विराट कोहली को नंबर 4 पर खेलना होगा.’

साथ ही मांजरेकर ने आगे कहा कि कोहली पहले भी रायडू के लिए ऐसा त्याग दे चुके हैं. उन्होंने कहा,

‘इससे पहले कई साल पहले श्रीलंका के खिलाफ रायडू के लिए कोहली ऐसा कर चुके हैं. तो बैटिंग ऑर्डर को सेट करने का यह एक तरीका हो सकता है. ईशान के दोहरे शतक के बाद टॉप ऑर्डर में लेफ्ट हैंड-राइट हैंड कॉम्बिनेशन का बुरा आइडिया नहीं है’

#Team India में होंगे बदलाव

श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के बाद से भारत की प्लेइंग XI में कम से कम 3 बदलाव होने तय हैं. अक्षर पटेल और केएल राहुल अपनी-अपनी शादी को लेकर छुट्टियों पर हैं. जबकि श्रेयस अय्यर चोट के कारण इस सीरीज़ से बाहर हो गए हैं. ऐसे में किशन के साथ सूर्यकुमार यादव का भी प्लेइंग इलेवन में रहना लगभग तय है.

ईशान की बात करें तो बांग्लादेश के खिलाफ़ वनडे में दोहरा शतक बनाने के बाद भी उनको श्रीलंका के खिलाफ़ वनडे की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी. उनसे पहले शुभमन गिल को पारी शुरू करने का मौका दिया गया. जिसका गिल ने भरपूर फायदा उठाया और सीरीज़ में 70, 21 और 116 रन की पारियां खेल डाली. ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज़ में कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ही पारी की शुरुआत करेंगे.

वीडियो: Ind vs SL के पहले ODI में ड्रॉप हुए ईशान किशन ने बनाया ये अनचाहा रिकॉर्ड!