T20 वर्ल्डकप खत्म, बाइलेट्रल सीरीज़ शुरू. भारत और न्यूज़ीलैंड की टीम्स 18 नवंबर से तीन मैच की T20 सीरीज़ का आगाज़ करने वाली हैं. सीरीज़ से पहले वेलिंगटन में दोनों टीम्स के कप्तान केन विलियमसन और हार्दिक पंड्या ट्रॉफी के साथ फोटोशूट के लिए मौजूद थे. लेकिन तभी एक ऐसी घटना कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद सभी केन विलियमसन की तारीफ कर रहे हैं.
दरअसल आज वेलिंगटन में तेज़ हवा चल रही थी. तभी फोटोशूट के लिए दोनों कप्तान ट्रॉफी के साथ खड़े थे. लेकिन हवा इतनी तेज़ थी कि उससे ट्रॉफी भी उड़ने लगी. ट्रॉफी स्टैंड से गिरने ही वाली थी कि तभी केन विलियमसन ने शानदार रिफ्लेक्सिज़ दिखाते हुए ट्रॉफी को गिरने से पहले ही लपक लिया. जिसके बाद हर कोई मुस्कुराने लगा. हालांकि हार्दिक ने भी तेज़ी दिखाई और ट्रॉफी के नीचे रखे स्टैंड को गिरने से तुरंत बचा लिया. लेकिन मज़ाक में ही सही सोशल मीडिया की जनता ने कह ही दिया कि ये ट्रॉफी तो किवी कप्तान ने पहले ही हथिया ली है.
भारत और न्यूज़ीलैंड दोनों ही टीम्स ने T20 विश्वकप का शानदार अंत किया है. भारत ग्रुप 2 से वहीं न्यूज़ीलैंड ग्रुप 1 से सेमीफाइनल में पहुंचा था. दोनों टीम्स इस विश्वकप में टॉप-4 में शामिल रहीं. न्यूज़ीलैंड को सेमीफाइनल में पाकिस्तान से. वहीं भारत को इंग्लैंड से हारकर बाहर होना पड़ा है. विश्वकप के बाद भारतीय टीम के कई सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है. ऐसे में हार्दिक पंड्या इस सीरीज़ में टीम की कप्तानी करेंगे. वहीं किवी टीम अपने फुलटाइम कैप्टन केन विलियमसन के साथ ही इस घरेलू सीरीज़ में उतर रही है.
केन विलियमसन और हार्दिक पंड्या दोनों ने ही इस सीरीज़ से पहले मीडिया से भी बात की है. विलियमसन ने बातचीत में कहा है कि उनकी टीम भारत के खिलाफ़ सीरीज़ के लिए पूरी तरह से तैयार है. साथ ही किवी कप्तान ने सूर्यकुमार यादव को मौजूदा T20 क्रिकेट का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ बताया है. विलियमसन ने उमरान मलिक की तेज़ गेंदबाज़ी और हार्दिक पंड्या की कप्तानी पर भी बात है.
विलियमसन के अलावा हार्दिक ने सीरीज़ से पहले कहा है कि टीम T20 विश्वकप की हार को भुलाकर आगे की सीरीज़ पर फोकस कर रही है. हार्दिक ने कहा,
'T20 विश्वकप में हार का मलाल है लेकिन हम सभी प्रोफेशनल क्रिकेटर्स हैं. हमें ऐसी चीज़ों का सामना करते हुए आगे बढ़ना होगा. हमें अपनी गलतियों से सीखते हुए बेहतर होना होगा.'
हार्दिक ने अगले विश्वकप और टीम के युवा खिलाड़ियों पर बात करते हुए कहा,
'अगला विश्वकप दो साल बाद है, ऐसे में हमारे पास वक्त है. इस कार्यकाल में बहुत सारा क्रिकेट खेला जाएगा और बहुत से खिलाड़ियों को ढेरों मौके मिलेंगे.'
उन्होंने आगे कहा,
'रोडमैप अभी से शुरू होगा. हालांकि अभी हमारे पास वक्त है, इसलिए हम तसल्ली से बैठकर चीज़ों पर बात कर सकते हैं. इस वक्त हमारी यही कोशिश है कि लड़के यहां अपने खेल का लुत्फ उठाएं. भविष्य के बारे में हम बाद में बात कर सकते हैं.'
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच इस सीरीज़ में कुल छह मुकाबले खेले जाने हैं. जिनमें तीन T20 और तीन वनडे होंगे. पहले T20 सीरीज़ होगी, जिसके बाद वनडे सीरीज़ के साथ ये दौरा खत्म होगा. भारत में अगले साल वनडे विश्वकप होना है. ऐसे में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ वनडे सीरीज़ भी बेहद अहम है.
रमीज़ राजा पर बोलना कामरान अकमल को महंगा पड़ गया!