The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

मैदान में रोहित और बाहर फै़न्स ने गदर काट दिया!

रोहित की पारी देख लोगों को ब्रेकिंग बैड के वाल्टर वाइट याद आ गए!

post-main-image
रोहित शर्मा एशिया कप (फोटो - AP)

इंडिया वर्सेज़ पाकिस्तान (India vs Pakistan). सुपर फोर के अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की. रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी ने इस बार ताबड़तोड़ शुरुआत की. पांच ओवर तक दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 50 रन जोड़ दिए थे. लेकिन छठे ओवर की पहली ही गेंद पर रोहित 16 गेंदों में 28 रन की पारी खेलकर पविलियन लौट गए.

अपनी इस छोटी और इंटेंट भरी पारी में रोहित ने 175 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. उन्होंने 28 रन की पारी में दो छक्के और तीन चौके लगाए. रोहित की ये पारी देखकर फ़ैन्स खुश हो गए. उन्होंने मैच के बीच में ही रोहित को ट्रेंड करवाना शुरू कर दिया. और उनके लिए खूब ट्वीट किए.

# रोहित ने तो बवाल काट दिया!

रोहित की धुंआधार पारी देखकर एक यूज़र ने अंग्रेजी शो ब्रेकिंग बेड के प्रोफेसर वाल्टर वाइट की फोटो लगाई. उस फोटो में वॉल्टर अपनी बीवी से कहते हैं,

‘मैं खतरे में नहीं हूं स्काइलर. मैं खतरा हूं.’ 

इस फोटो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 

‘हिटमैन आ गए हैं.’

एक अन्य यूज़र ने ट्वीट किया,

‘दुबई में हिटमैन के शो में स्वागत है.'

एक और यूज़र ने ट्वीट किया,

‘जब वो (रोहित) अच्छा खेलते है, पूरी इंडियन टीम अच्छा खेलती है. टीम के सबसे इम्पेैक्ट वाले प्लेयर हैं. उन्होंने टीम इंडिया से प्रेशर ही हटा दिया, द हिटमैन.’

अन्य यूज़र ने रोहित की तारीफ में कहा,

‘हिटमैन आ गए है. पुल शॉट के किंग के सामने शॉर्ट बॉल मत फेंकना.’

एक और यूज़र बोले,

‘कैप्टन रो की तरफ से बढ़िया शुरुआत. 16 गेंद पर 28 रन का सुंदर छोटा कैमियो.’

एक यूज़र ने रोहित की तारीफ में कहा,

‘फ्रंट से लीड करते हिटमैन. ऐसा खेलो सारे करके.’

एक और यूज़र ने रोहित शर्मा और राहुल की बैटिंग पर ट्वीट करते हुए लिखा, 

‘धोते जाओ, धोते जाओ’ 

एक दूसरे यूज़र ने ट्वीट किया,

‘हिटमैन की तरफ से शॉर्ट और इम्पैक्ट वाली पारी. और इस पारी में जो मुझे उनकी सबसे अच्छी चीज़ लगी वो था उनका इंटेंट. पहले ही ओवर में पिछले Ind vs Pak मुकाबले के बेस्ट बोलर को पीट डाला. द ग्रेटेस्ट.’

बता दें, कि रोहित के साथ राहुल ने भी अच्छा इंटेंट दिखाया. उन्होंने 20 गेंदों में 28 रन की पारी खेली. इनके अलावा विराट कोहली ने 44 गेंदों में 60 रन बनाए. 20 ओवर में टीम इंडिया ने 181 रन का स्कोर खड़ा किया.

रायन बर्ल ने ऑस्ट्रेलिया का 30 साल का रिकॉर्ड कैसे खराब कर दिया?