सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आए अर्शदीप को मिला कोहली का साथ

07:06 PM Sep 05, 2022 | रविराज भारद्वाज
Advertisement

एशिया कप 2022 के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत (Pakistan beat India) को हरा दिया. बाबर आज़म की कप्तानी वाली टीम ने इस मैच में पांच विकेट से जीत हासिल की. मैच पर अच्छी पकड़ होने के बावजूद आखिरी के ओवर्स की गलती टीम इंडिया की हार की वजह बनी. इन गलतियों में अर्शदीप सिंह(Arshdeep Singh) द्वारा आसिफ अली का आसान कैच गिराना भी शामिल था.

Advertisement

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने पाकिस्तान की इनिंग के 18वें ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद पर आसिफ अली का कैच गिराया. जो बाद में टीम इंडिया के लिए भारी साबित हुआ. जब अर्शदीप से वो कैच छूटा तब आसिफ अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे. इस जीवनदान का फायदा उठाते हुए आसिफ ने ताबड़तोड़ बैटिंग कर टीम को जीत दिला. गलतियां तो वैसे टीम के कई खिलाड़ियों से हुई लेकिन कैच छोड़ने के बाद अर्शदीप सिंह सोशल मीडिया के निशाने पर आ गए. जिसके बाद टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने उनका बचाव किया है.

# Kohli ने किया Arshdeep का बचाव

विराट कोहली (Virat Kohli) के मुताबिक अर्शदीप सिंह जैसी गलती करियर के शुरुआती दौर में उनसे भी हुई थी. उन्होंने कहा,

'प्रेशर में गलती किसी से भी हो सकती है. हम सबने इस तरह की गलती की है. अर्शदीप सिंह से जिस तरह की गलती हुई, वो करियर के शुरुआती दौर में मुझसे भी हुई थी. पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में मैं भी शाहिद अफरीदी की गेंद पर एक खराब शॉट खेलकर आउट हुआ था. उसके बाद मैं पूरी रात सो नहीं सका था. नींद उड़ गई थी. मैंने समझ लिया था कि अब करियर खत्म हो गया. गलतियां आपसे होती है, उसमें सुधार करें और अगली बार अच्छे से खेलें.'

वहीं पूर्व भारतीय ओपनर पूर्व क्रिकेटर अभिनव मुकुंद ने भी अर्शदीप का बचाव किया है. उन्होंने कहा,

''पुणे टेस्ट में स्टीव स्मिथ का कैच छोड़ने के बाद मैं अपने कमरे में घंटों तक शोक में डूबा रहा था. मैं उम्मीद करता हूँ कि अर्शदीप ऐसा महसूस नहीं कर रहे होंगे. आज की रात वह हमारे देश में सबसे ज़्यादा दुखी होंगे. उनके भारी मन को हमलोग थोड़ा हल्का करें!'

# Hafeez ने की इंडियन फ़ैन्स से अपील

इसके साथ ही पाकिस्तानी दिग्गज मोहम्मद हफीज़ भी अर्शदीप सिंह के सपोर्ट में उतर आए हैं. उन्होंने इंडियन फ़ैन्स से अपील करते हुए ट्वीट किया,

'सभी भारतीय टीम के प्रशंसकों से मेरा अनुरोध है कि इंसान होने के नाते खेल में हमसे गलतियां होती है. कृपया इन गलतियों को लेकर किसी को अपमानित न करें.'

# IndvsPak मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट खोकर 181 रन बनाए. मैच में राहुल और रोहित ने भारत को काफी तेज शुरुआत दिलाई. वहीं विराट कोहली ने 44 बॉल पर 60 रन बनाकर टीम के स्कोर को 181 रन तक पहुंचाने में मदद की. कोहली के अलावा रोहित और राहुल ने 28-28 रन की पारी खेली.

जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और बाबर आज़म जल्द ही पविलियन लौट गए. इसके बाद मोहम्मद रिज़वान ने मोहम्मद नवाज़ के साथ 73 रन की पार्टनरशिप की. जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने 15 ओवर में 130 रन बना लिए.

यहां से आसिफ अली और खुशदिल ने तेजी से बैटिंग कर टीम को लक्ष्य के क़रीब पहुंचा दिया. आखिरी के दो ओवर्स में पाकिस्तान को 26 रन चाहिए थे, पर इस जोड़ी ने भुवनेश्वर कुमार द्वारा फेंके गए 19वें ओवर में 19 रन बनाकर पाकिस्तान को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया. आखिरी ओवर में अर्शदीप ने पूरी कोशिश की और आसिफ को आउट भी किया, पर ये भारत को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था. अब सुपर फोर में इंडिया का अगला मुकाबला 6 सितंबर को श्रीलंका से होगा.


रविंद्र जडेजा के T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर टीम इंडिया की चिंता बढ़ी

Advertisement
Next