The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

विराट कोहली ने मैच के बाद कैसे बनाया पाकिस्तानी बोलर का दिन?

BCCI ने शेयर किया ये प्यारा वीडियो.

post-main-image
कोहली ने फिर जीता फैन्स का दिल ( twitter/BCCI)

विराट कोहली (Virat Kohli). मौजूदा समय में क्रिकेट जगत के सबसे बड़े सेलिब्रिटी. चाहे वो प्लेयर्स हों या फ़ैन्स, हर कोई विराट कोहली से मिलने को बेताब नजर आ रहा है. एशिया कप के दौरान विराट कोहली कई फ़ैन्स और विपक्षी टीम के खिलाड़ियों से मिलते भी दिखते ही रहते हैं. अब कोहली का पाकिस्तानी फास्ट बोलर हारिस रउफ (Haris Rauf) से मिलने का वीडियो वायरल हो रहा है.

ये वीडियो एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच के बाद का है. दोनों ही टीम के बीच का मुकाबला उम्मीद के मुताबिक ही हाई वोल्टेज रहा. रोमांचक मैच में भारतीय टीम ने पांच विकेट से जीत हासिल की. मैदान के अंदर जहां दोनों टीम के खिलाड़ियों ने मैच जीतने के लिए अपना सब कुछ झोंक दिया, वहीं मैदान के बाहर उनके बीच का दोस्ताना रवैया चर्चा में रहा.

मैच से पहले ही ट्रेनिंग सेशन के दौरान दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच मुलाकात के कई फोटो और वीडियो वायरल हुए थे. जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) और बाबर आज़म (Babar Azam) की मुलाकात भी शामिल थी. वहीं अब मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली और हारिस रउफ (Haris Rauf) के बीच हुई मुलाकात का वीडियो फ़ैन्स को खूब पसंद आ रहा है.

# Virat ने Rauf को दी जर्सी

BCCI ने मैच के बाद 19 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया है. इस क्लिप में कोहली पाकिस्तानी बोलर हारिस रउफ (Haris Rauf) को अपनी जर्सी भेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो को ट्वीट करते हुए BCCI ने लिखा,

‘मैच भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन इस तरह के लम्हें हमेशा अपनी चमक बिखेरते हैं. भारत-पाकिस्तान मैच के बाद विराट कोहली का एक दिल जीतने वाला जेस्चर देखने को मिला, जब उन्होंने अपनी साइन की हुई जर्सी पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हैरिस रउफ को सौंपी.’

वीडियो में दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे से कुछ बात भी करते दिख रहे हैं. जर्सी मिलने के बाद रउफ ने कोहली का शुक्रिया अदा किया और अपने पविलियन की तरफ लौट गए.

# Virat ने की Ross Taylor की बराबरी

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हिस्सा लेने के साथ ही विराट कोहली क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 या उससे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गए. उनसे पहले ये कारनामा न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान रॉस टेलर ही कर पाए थे. कोहली द्वारा यह मुकाम हासिल करने के बाद टेलर ने खास अंदाज में उनका स्वागत करते हुए ट्वीट किया,

‘विराट कोहली आपको भारत के लिए 100वां T20 इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए बधाई. क्लब में आपका स्वागत है. मैं आने वाले सालों में आपको और मैचों में खेलते हुए देखना चाहूंगा.’

कोहली इससे पहले भारत के लिए 102 टेस्ट और 262 वनडे मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में उनके नाम 8074 और वनडे में 12344 रन है. पाकिस्तान के खिलाफ़ मुकाबले में कोहली ने 35 रन बनाकर टीम इंडिया के जीत की नींव रखी थी.

एशिया कप 2022: बाबर आजम ने मैच से पहले टीम इंडिया की तारीफ में क्या कहा?