भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज़ खेली जा रही है. टीम इंडिया को पहले मैच में साउथ अफ्रीका के हाथों 31 रन से हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम के लिए इस मैच में बल्लेबाज़ों ने खासा निराश किया. लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और स्टार शिखर धवन ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की. धवन ने महज़ 84 गेंद में 79 रनों की लाजवाब पारी खेली. जिस वक्त तक विराट के साथ धवन क्रीज़ पर मौजूद थे. तो भारत मैच में जीतता हुआ दिख रहा था. लेकिन इन दोनों के विकेट के बाद ही टीम इंडिया ने मैच गंवा दिया. इस लाजवाब पारी के बाद शिखर धवन ने खुलकर बात की है. देखिए वीडियो.
Advertisement